सोनीपत/झज्जर: कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं. ये ट्रैक्टर परेड दिल्ली में निकाली जाएगी. इसको लेकर किसानों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर कुंडली बॉर्डर (सोनीपत) और टिकरी बॉर्डर (झज्जर) पर पहुंच गए हैं. अभी भी ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला जारी है.
ट्रैक्टरों का 30 किलोमीटर लंबा काफिला
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर की बात की जाए तो यहां करीबन 30 किलोमीटर लंबा काफिला ट्रैक्टरों का लग गया है. कुंडली बॉर्डर से मुरथल तक सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर हैं. पूरा नेशनल हाईवे ट्रैक्टरों से ब्लॉक हो चुका है. ट्रैक्टरों की संख्या यहां बढ़ती ही जा रही है. किसान संगठनों ने तो दावा किया है कि 26 जनवरी सुबह तक और भारी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं- ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर
झज्जर के टिकरी बॉर्डर की तस्वीरें भी कुंडली बॉर्डर जैसी ही हैं. यहां भी किसानों के ट्रैक्टरों का हुजूम उमड़ा हुआ है. सेक्टर-9 मोड़ से रोहद टोल प्लाजा (लगभग 30 किमी.) तक ट्रैक्टरों का काफिला है. अभी तो जानकारी ये मिल रही है कि और संख्या में ट्रैक्टर हरियाणा और पंजाब से यहां पहुंचेंगे. ये ट्रैक्टर सुबह तक टिकरी बॉर्डर पहुंच जाएंगे.
हरियाणा से करीब 1 लाख ट्रैक्टर करेंगे परेड
गणतंत्र दिवस पर होने वाली ट्रैक्टर परेड में हरियाणा के किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से लगभग 1 लाख ट्रैक्टर 'किसान गणतंत्र परेड' में शामिल होंगे. कुछ बड़े जिलों की बात की जाए तो करनाल से 20 हजार के आस-पास ट्रैक्टर पहुंचे हैं. अंबाला जिले से 15 हजार, कुरुक्षेत्र से 5 हजार, फतेहाबाद से 9 हजार, झज्जर से 5 हजार, फरीदाबाद और पलवल से 1 हजार, जींद से 6 हजार, पानीपत से 4500 और पंचकूला से 9 हजार ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट