सोनीपत: रविवार को खरखौदा में सोनीपत रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि युवक की मां और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है ये तीनों बाइक पर सवार होकर मुरथल के मंदिर से वापस अपने घर जा रहे थे. जिनका खरखौदा में एक्सीडेंट हो गया.
खरखौदा थाना सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर में 100 नंबर पर सोनीपत रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक दुर्घटना होने की सूचना मिली. जिस पर मौके पर जाकर देखा गया तो बाइक चालक अरुण की डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक की मां मीना व छोटा भाई कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 3 नेपाली हादसे का शिकार, एक की मौत
उन्होंने बताया कि ये तीनों गांव भगवतीपुर, जिला रोहतक के रहने वाले हैं और बाइक से मुरथल जिला सोनीपत के मंदिर से वापस अपने घर जा रहे थे. खरखौदा में ये लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. घायलों को खरखौदा के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. डंपर चालक दुर्घटना होने के बाद डंपर को वहीं छोड़कर भाग गया. फिलहाल डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणाः बीकॉम छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा मौत का राज़