ETV Bharat / state

दिनदहाड़े दो युवकों से 20 लाख रुपये छीनकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद वारदात - सोनीपत में 20 लाख रुपये की लूट

हरियाणा में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. हर दिन कोई ना कोई लूट की खबर सामने आ ही जाती है. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. जहां बदमाशों ने दो बाइक सवारों से 20 लाख रुपये की लूट (Robbery From Bike Riders In Sonipat) को अंजाम दिया.

Robbery From Bike Riders In Sonipat
Robbery From Bike Riders In Sonipat
author img

By

Published : May 2, 2022, 3:48 PM IST

सोनीपत: सोमवार को साईं बाबा मंदिर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों से 20 लाख रुपये की लूट (Robbery From Bike Riders In Sonipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि सड़क किनारे खड़े तीन बदमाशों ने पहले तो बाइक सवार दो युवकों को रुकवाया और फिर उनपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. इसके बाद बदमाश युवकों से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 20 लाख रुपये थे.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सोनीपत पुलिस के मुताबिक प्रिंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सोनीपत के कई बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम मिला है. जिसके 2 कर्मचारी सोनीपत के मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं. बाइक पर सवार होकर दोनों कर्मचारी सेक्टर12 की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही वो साईं बाबा मंदिर रोड पर पहुंचे तो वहां पहले से ही सड़क पर युवक घात लगाए बैठा था.

दिनदहाड़े दो युवकों से 20 लाख रुपये छीनकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद वारदात

आरोपी ने पहले तो युवकों की बाइक रुकवाई. जिसके बाद दो अन्य युवक वहां आ गए. आरोपियों ने बाइक सवार दोनों युवकों पर लाठी डंडों से हमला किया और बैग में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े इस लूट की वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.

हरियाणा की विश्वसनीय कबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: सोमवार को साईं बाबा मंदिर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों से 20 लाख रुपये की लूट (Robbery From Bike Riders In Sonipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि सड़क किनारे खड़े तीन बदमाशों ने पहले तो बाइक सवार दो युवकों को रुकवाया और फिर उनपर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. इसके बाद बदमाश युवकों से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 20 लाख रुपये थे.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सोनीपत पुलिस के मुताबिक प्रिंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सोनीपत के कई बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम मिला है. जिसके 2 कर्मचारी सोनीपत के मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं. बाइक पर सवार होकर दोनों कर्मचारी सेक्टर12 की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही वो साईं बाबा मंदिर रोड पर पहुंचे तो वहां पहले से ही सड़क पर युवक घात लगाए बैठा था.

दिनदहाड़े दो युवकों से 20 लाख रुपये छीनकर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद वारदात

आरोपी ने पहले तो युवकों की बाइक रुकवाई. जिसके बाद दो अन्य युवक वहां आ गए. आरोपियों ने बाइक सवार दोनों युवकों पर लाठी डंडों से हमला किया और बैग में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े इस लूट की वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई.

हरियाणा की विश्वसनीय कबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.