सोनीपत/गोहाना: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत गोहाना में 450 रेहड़ी संचालकों को कारोबार बढ़ाने के लिए बिना गारंटी पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी तक 163 रेहड़ी संचालकों को लोन दिया जा चुका है. लोन लेने के लिए रेहड़ी संचालकों को सीएससी सेंटर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार रेहड़ी संचालक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रेहड़ी संचालकों का काम ठप हो गया था. रेहड़ी संचालकों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है. योजना के अंतर्गत रेहड़ी संचालकों को बिना गारंटी 10 हजार रुपये तक लोन दिया जाएगा. लाभार्थी को राशि देने के लिए नगर परिषद द्वारा करवाए गए सर्वे के आधार पर बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: कैथल में रिलायंस स्मार्ट के बाहर किसानों का प्रदर्शन
सर्वे में 934 रेहड़ी संचालक चिन्हित किए गए थे. कोरोना महामारी के दौरान अधिकांश रेहड़ी संचालकों का काम ठप हो गया था. बाहरी रेहड़ी संचालक लॉकडाउन खुलने के बाद वापस चले गए. बाद में नगर परिषद ने अपने स्तर पर सर्वे करवाया, जिसमें शहर में 450 रेहड़ी संचालक को चिन्हित किया गया है. इनमें से अभी तक 163 रेहड़ी संचालकों को लोन उपलब्ध करवा दिया गया है.