ETV Bharat / state

गोहाना में 15 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

गोहाना में 15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें अकेले गोहाना सिटी पुलिस स्टेशन में 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

15 policemen found corona positive in gohana
गोहाना में 15 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:48 PM IST

सोनीपत: देश और हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना वारियर्स भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को गोहाना में 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 15 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अकेले गोहाना सिटी पुलिस स्टेशन में 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि 14 पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद पुलिस स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ शिकायतकर्ता ही थाने में आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं.

गोहाना में 15 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे मामले को थाने के बाहर ही निपटारा करें. वहीं सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.

उदय सिंह मीणा ने बताया कि सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगा दी गई है और जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लोगों से अपील करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना में ज्यादा से ज्यादा पुलिस का सहयोग करें ताकि वो भी कोरोना से बचे रहें और पुलिसकर्मी भी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पूरा ढाबा सील

सोनीपत: देश और हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना वारियर्स भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को गोहाना में 15 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 15 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अकेले गोहाना सिटी पुलिस स्टेशन में 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि 14 पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद पुलिस स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ शिकायतकर्ता ही थाने में आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं.

गोहाना में 15 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे मामले को थाने के बाहर ही निपटारा करें. वहीं सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.

उदय सिंह मीणा ने बताया कि सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगा दी गई है और जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लोगों से अपील करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना में ज्यादा से ज्यादा पुलिस का सहयोग करें ताकि वो भी कोरोना से बचे रहें और पुलिसकर्मी भी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पूरा ढाबा सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.