सोनीपत/गोहाना: हरियाणा को हरा भरा करने के लिए अगले दो महीने के अंदर गांव और शहर में 1 करोड़ 25 लाख पैधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत अन्य संस्थाओं को भी वन विभाग की तरफ से वृक्ष दिए जा रहे हैं. ये जानकारी आईएएस डॉ. अरमिंदर कौर वन विभाग डायरेक्टर पंचकूला ने दी.
मीडिया से बात करते हुए डॉ. अरमिंदर कौर ने कहा कि सावन के महीने में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाते हैं. हमारी संस्कृति में भी वृक्ष लगाने की बात कही गई है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से अब की बार 11 सौ गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें वृक्ष लगाए जाएंगे. साथ में शहरों के अंदर भी सामाजिक संस्थाओं की मदद से 1 करोड़ 25 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें करीब 70% काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़िए: डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल एप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल
आपको बता दें कि हर साल वन विभाग की तरफ से लाखों वृक्ष सड़क किनारे और शहर-गांव के अंदर लगाए जाते हैं, इस साल भी सीएम मनोहर लाल ने 'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' अभियान का शुभारंभ किया है. बीजेपी के पर्यावरण को इस अभियान के प्रदेश संयोजक के तौर पर पूर्व विधायक पवन सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं को पौधे लगाकर 'सेल्फी विद ट्री' के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी और अपने लगाए गए पौधे की फोटो अपलोड करनी है. ये अभियान जिला, मंडल और फिर बूथ स्तर तक चलाया जाएगा.