ETV Bharat / state

जिगर के टुकड़े के इलाज के लिए गिड़गिड़ाती दिखी बेबस मां, डॉक्टरों ने मांगे 22 सौ रुपये

जिला सिरसा में सोमवार को दिन दहाड़े एक युवक पर बाइक सवार कुछ लोगों द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया (Youth attacked with knife in Sirsa) है. घायल युवक को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा उससे सिटी स्कैन की एवज में 2000 रुपए के करीब राशि की मांग की, लेकिन युवक के पास पर्याप्त राशि न होने के कारण उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई की भी मांग की (Youth attacked in Sirsa) है.

Youth attacked in Sirsa
दो हजार रुपए के लिए नहीं हो पा रहा युवक का इलाज, मां ने ये गुहार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:06 AM IST

सिरसा: सिरसा में सोमवार को एक युवक पर हमले का मामला सामने आया (Attack On Youth in Sirsa) है. हमले के इस वारदात को कुछ बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है. हमले में घायल युवक को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां घायल युवक के परिवार वालों से 22 सौ रुपये सिटी स्कैन करने की मांग की गई. लेकिन विडंबना ये थी कि घायल युवक की मां के पास अपने बेटे के इलाज के लिए इतने पैसे भी नहीं थे जिससे वो इसका इलाज करा सके. मजबूरन महिला हॉस्पिटल के बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाती दिखी.

घायल युवक विजय की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसका बेटा ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. उसने कहा कि सोमवार दोपहर वह ट्रैक्टर खड़ा करके काम से घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Tractor Housing Board Colony) में ठेके के पास बाइक सवार कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि फौरन इस बात की सूचना युवक के परिवार वालों को मिल गई. इसके बाद वे उसे फौरन इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.

घायल युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने देर शाम युवक के सिटी स्कैन के लिए कह दिया. इसके लिए विद्या देवी से 22 सौ रुपये मांगे गए. लेकिन इस बेबस मां के पास अपने बेटे के इलाज के लिए इतनी मामूली सी भी रकम नहीं थी. देर रात महिला हॉस्पिटल के बाहर लोगों से अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी.

इस बात की खबर लगते ही मीडिया सिविल हॉस्पिटल पहुंची. मीडिया के वहां पहुंचते ही विद्या देवी ने रोते हुए अपना दर्द साझा किया है. बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि डॉक्टर बेटे के सिटी स्कैन करने के लिए बाइस सौ रुपये मांग रहे हैं. मैं अपने बेटे को बचाना चाहती हूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी मदद करो. विद्या देवी ने कहा कि अब इस समय पैसे कहां से लाऊं. अंदर हॉस्पिटल के कर्मचारी भी मेरी एक नहीं सुन रहे हैं. प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त करवाई होनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: सिरसा में सोमवार को एक युवक पर हमले का मामला सामने आया (Attack On Youth in Sirsa) है. हमले के इस वारदात को कुछ बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है. हमले में घायल युवक को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां घायल युवक के परिवार वालों से 22 सौ रुपये सिटी स्कैन करने की मांग की गई. लेकिन विडंबना ये थी कि घायल युवक की मां के पास अपने बेटे के इलाज के लिए इतने पैसे भी नहीं थे जिससे वो इसका इलाज करा सके. मजबूरन महिला हॉस्पिटल के बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाती दिखी.

घायल युवक विजय की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उसका बेटा ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. उसने कहा कि सोमवार दोपहर वह ट्रैक्टर खड़ा करके काम से घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Tractor Housing Board Colony) में ठेके के पास बाइक सवार कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि फौरन इस बात की सूचना युवक के परिवार वालों को मिल गई. इसके बाद वे उसे फौरन इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.

घायल युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने देर शाम युवक के सिटी स्कैन के लिए कह दिया. इसके लिए विद्या देवी से 22 सौ रुपये मांगे गए. लेकिन इस बेबस मां के पास अपने बेटे के इलाज के लिए इतनी मामूली सी भी रकम नहीं थी. देर रात महिला हॉस्पिटल के बाहर लोगों से अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी.

इस बात की खबर लगते ही मीडिया सिविल हॉस्पिटल पहुंची. मीडिया के वहां पहुंचते ही विद्या देवी ने रोते हुए अपना दर्द साझा किया है. बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि डॉक्टर बेटे के सिटी स्कैन करने के लिए बाइस सौ रुपये मांग रहे हैं. मैं अपने बेटे को बचाना चाहती हूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी मदद करो. विद्या देवी ने कहा कि अब इस समय पैसे कहां से लाऊं. अंदर हॉस्पिटल के कर्मचारी भी मेरी एक नहीं सुन रहे हैं. प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त करवाई होनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.