सिरसा: पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं. विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर सवार एक युवक को 7 हजार नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है.
प्रतिबंधित नशीली गोली के साथ युवक गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान विनय कुमार उर्फ विक्की पुत्र संत लाल निवासी आसाखेड़ा के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है.
7 हजार गोली बरामद
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान सामने से ट्रैक्टर पर आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर ट्रैक्टर को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को ट्रैक्टर समेत काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 हजार नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद की.
ये भी पढ़ें- भिवानी: रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.