ETV Bharat / state

सिरसा: लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे महिला और पुरुष ने की आत्महत्या - sirsa news

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक महिला पुरुष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. ये घटना डबवाली के गोदिकां गांव की है. पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई शुरू कर दी है.

Woman and man living in a live-in relationship committed suicide in sirsa
Woman and man living in a live-in relationship committed suicide in sirsa
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:10 PM IST

सिरसा: डबवाली के गांव गोदिकां में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक महिला और पुरुष ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर डबवाली के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.

सिरसा: लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे महिला और पुरुष ने की आत्महत्या

मृतक की पहचान संदीप कुमार और मृतका की पहचान संतोष निवासी पंजाब के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है. गौरतलब है कि गांव का ही युवक करीब एक महीने से पंजाब की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

रस्सी से लटके मिले दोनों के शव

बुधवार जब सुबह से दोपहर तक भी दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा और अंदर रस्सी के सहारे लटकते दोनों के शव को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है कि महिला पंजाब में विवाहिता है और उसके 4 बच्चे भी हैं, लेकिन वो गांव के इस युवक के साथ पिछले 1 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

ये भी पढ़ें- यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत केस में SIT ने जोड़ी हत्या की धारा

डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सिरसा: डबवाली के गांव गोदिकां में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक महिला और पुरुष ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर डबवाली के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.

सिरसा: लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे महिला और पुरुष ने की आत्महत्या

मृतक की पहचान संदीप कुमार और मृतका की पहचान संतोष निवासी पंजाब के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है. गौरतलब है कि गांव का ही युवक करीब एक महीने से पंजाब की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

रस्सी से लटके मिले दोनों के शव

बुधवार जब सुबह से दोपहर तक भी दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा और अंदर रस्सी के सहारे लटकते दोनों के शव को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. बताया जा रहा है कि महिला पंजाब में विवाहिता है और उसके 4 बच्चे भी हैं, लेकिन वो गांव के इस युवक के साथ पिछले 1 महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

ये भी पढ़ें- यस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट धीरज अहलावत की मौत केस में SIT ने जोड़ी हत्या की धारा

डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.