सिरसा: अनाज मंडी में गेहूं की खरीद आज से शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन और मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी में उचित प्रबंध करने का दावा किया गया है, लेकिन किसान प्रशासन के दावों से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.
पहले दिन करीब 25 किसानों की गेहूं की खरीद की जाएगी. आपको बता दें कि पूरे जिले में गेहूं की खरीद के लिए 186 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों को बुलाकर उनकी गेहूं की खरीद की जाएगी.
आढ़ती संजय ने बताया कि किसानों की मैपिंग करवाने में आढ़तियों को परेशानियां हो रही है. उन्होंने कहा कि 25 किसानों को ही आज गेहूं की बिक्री करने के लिए सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि गेहूं बिक्री के पहले दिन समस्या आती है, लेकिन प्रशासन के साथ तालमेल कर समस्या को खत्म किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले के डबवाली, ऐलनाबाद और कालांवाली के मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल है, लेकिन सिरसा में ऐसा कुछ नहीं है और यहां किसानों की फसल खरीदी जा रही है.
किसान अमित कुमार ने बताया कि मंडी में गेहूं की बिक्री शुरू हो गई है. आज पहला दिन है और पहले दिन थोड़ी बहुत परेशानियां होती है. आगे चलकर ये परेशानी ठीक हो जाएंगी. कोरोना वायरस के लिए तो प्रशासन ने एहतियाहत के तौर प्रबंध किए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले किसानों की 40 क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि वो एक ट्रॉली में 40, 50, 60, 70 क्विंटल जितनी गेहूं ला सकते हैं ले आएं उनका सारा गेहूं खरीदा जाएगा.
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने कहा कि आज किसानों की गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और किसान एक ट्रॉली में जितनी गेहूं लाएंगे वो सब खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले दिन हमें किसानों को मैसेज भेजने में देरी हो गई, लेकिन कल से सही टाइम पर उन्हें मैसेज किया जाएगा और खरीददारी कल से सुचारू रूप से की जाएगी.