ETV Bharat / state

किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत कल, सरकार ने रोकने के लिए सड़क पर खड़ी की दीवार

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:58 PM IST

सिरसा में किसानों की गिरफ्तारी का मामला बड़ा होता जा रहा है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई को लेकर किसानों ने शनिवार को महापंचायत (sirsa farmers arrest) और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई रास्तों पर पक्की दीवार खड़ी करवा दी है.

sirsa wall built on road
sirsa wall built on road

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में दो नामजद और करीब सौ किसानों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है. अपने साथियों की रिहाई को लेकर किसानों ने शनिवार को महापंचायत करने का फैसला लिया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई रास्तों पर पक्की दीवार खड़ी करवा दी है.

गौरतलब है कि सिरसा में शनिवार को किसान महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. देशद्रोह के मामले में पांच किसान गिरफ्तार किए गए हैं. उन किसानों की रिहाई को लेकर किसान महापंचायत करने के बाद सिरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है.

किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत कल, सरकार ने रोकने के लिए सड़क पर खड़ी की दीवार

ये भी पढ़ें- किसानों पर देशद्रोह का केस दर्ज करना असंवैधानिक, जानिए क्या कहते हैं कानून के जानकार

एसपी ऑफिस के निकट जो भी शॉर्टकट रास्ते निकलते हैं उन्हें प्रशासन द्वारा दीवार बनवाकर बंद करवाया गया है. उसी के चलते प्रेमनगर में स्थित रास्ता भी प्रशासन द्वारा दो दिन के लिए बन्द करवा दिया गया है. इससे स्थानीय निवासियों में रोष उत्पन्न हो गया. इस रास्ते से करीबन 4 से 5 कॉलोनी लगती हैं और इसी रास्ते से आमजन अपने काम के लिए लघु सचिवालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाते हैं. इसी रास्ते से विद्यार्थी विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए भी जाते हैं.

स्थानीय निवासी रणबीर ने बताया कि रास्ते पर दीवार को लेकर उपायुक्त से मिले थे. उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि केवल दो दिन के लिए सुरक्षा के लिहाज से इस रास्ते को बन्द करवाया गया है और मोहल्लावासियों को आश्वासन देकर भेज दिया गया है. दो दिन के बाद फिर से रास्ता शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन के कारण लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसान आंदोलन के चलते ही इस रास्ते को बन्द किया गया है.

ये भी पढ़ें- उग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में दो नामजद और करीब सौ किसानों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है. अपने साथियों की रिहाई को लेकर किसानों ने शनिवार को महापंचायत करने का फैसला लिया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई रास्तों पर पक्की दीवार खड़ी करवा दी है.

गौरतलब है कि सिरसा में शनिवार को किसान महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. देशद्रोह के मामले में पांच किसान गिरफ्तार किए गए हैं. उन किसानों की रिहाई को लेकर किसान महापंचायत करने के बाद सिरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है.

किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत कल, सरकार ने रोकने के लिए सड़क पर खड़ी की दीवार

ये भी पढ़ें- किसानों पर देशद्रोह का केस दर्ज करना असंवैधानिक, जानिए क्या कहते हैं कानून के जानकार

एसपी ऑफिस के निकट जो भी शॉर्टकट रास्ते निकलते हैं उन्हें प्रशासन द्वारा दीवार बनवाकर बंद करवाया गया है. उसी के चलते प्रेमनगर में स्थित रास्ता भी प्रशासन द्वारा दो दिन के लिए बन्द करवा दिया गया है. इससे स्थानीय निवासियों में रोष उत्पन्न हो गया. इस रास्ते से करीबन 4 से 5 कॉलोनी लगती हैं और इसी रास्ते से आमजन अपने काम के लिए लघु सचिवालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाते हैं. इसी रास्ते से विद्यार्थी विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए भी जाते हैं.

स्थानीय निवासी रणबीर ने बताया कि रास्ते पर दीवार को लेकर उपायुक्त से मिले थे. उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि केवल दो दिन के लिए सुरक्षा के लिहाज से इस रास्ते को बन्द करवाया गया है और मोहल्लावासियों को आश्वासन देकर भेज दिया गया है. दो दिन के बाद फिर से रास्ता शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन के कारण लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसान आंदोलन के चलते ही इस रास्ते को बन्द किया गया है.

ये भी पढ़ें- उग्र हुए किसान: हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की गाड़ी के तोड़े शीशे, पुलिस पर भी किया पथराव

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.