ETV Bharat / state

सिरसा: कालांवाली गांव के मेले में घुसी पुलिस की बेकाबू गाड़ी, एक की मौत - Sirsa Police Bolero Road Accident

सिरसा के कालांवाली गांव में बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया. पुलिस की बोलेरो गाड़ी तीन आरोपियों को लेकर कोर्ट में जा रही थी, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई.

Uncontrolled Bolero car crushed many people in sirsa
Uncontrolled Bolero car crushed many people in sirsa
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:28 PM IST

सिरसा: जिले में एक पुलिस की अनियंत्रिक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. ये मामला सिरसा के कालांवाली का है, जहां पर पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो गांव पन्नीवाला रुलदू के डबवाली रोड पर चल रहे मेले में जा घुसी. इस हादसे में अनियंत्रित बोलेरो एक बच्ची समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक दूसरी कार से जा टकराई.

बता दें कि इस हादसे में पन्नीवाला रुलदू गांव की रहने वाली 14 वर्षीय राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कालांवाली निवासी 60 वर्षीय साधु खान घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार डबवाली, कालांवाली रोड पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती के मौके पर मेला लगा था. मेले के अवसर पर काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, देखें वीडियो

मंदिर के बाहर खिलौनों की दुकानें लगी हुई थी. कालांवाली पुलिस तीन आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश करने ले जा रही थी. पन्नीवाला रुलदू के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई और खिलौनों की दुकान लगाए बैठे साधु खान और वहां खरीदारी कर रही राजवीर कौर को कुचल दिया. यही नहीं अनियंत्रित बोलेरो एक कार ने बाइक में टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटती चली गई.

ये भी पढ़ें- निकिता मर्डर केस: बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन, DSP बोले- महापंचायत की नहीं थी परमिशन

गांव के स्वागत द्वार से टकराने के बाद ही गाड़ी रुकी. बताया जाता है कि गाड़ी में पुलिसकर्मी और तीन आरोपी थे. हादसे में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी. सूचना पाकर आई कालांवाली पुलिस आरोपियों को लेकर वापस कालांवाली चली गई, जबकि घायल वृद्ध और किशोरी को ग्रामीणों ने कालांवाली के अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है.

सिरसा: जिले में एक पुलिस की अनियंत्रिक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. ये मामला सिरसा के कालांवाली का है, जहां पर पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो गांव पन्नीवाला रुलदू के डबवाली रोड पर चल रहे मेले में जा घुसी. इस हादसे में अनियंत्रित बोलेरो एक बच्ची समेत दो लोगों को कुचलती हुई एक दूसरी कार से जा टकराई.

बता दें कि इस हादसे में पन्नीवाला रुलदू गांव की रहने वाली 14 वर्षीय राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कालांवाली निवासी 60 वर्षीय साधु खान घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार डबवाली, कालांवाली रोड पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती के मौके पर मेला लगा था. मेले के अवसर पर काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

पुलिस की अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, देखें वीडियो

मंदिर के बाहर खिलौनों की दुकानें लगी हुई थी. कालांवाली पुलिस तीन आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश करने ले जा रही थी. पन्नीवाला रुलदू के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर मेले में घुस गई और खिलौनों की दुकान लगाए बैठे साधु खान और वहां खरीदारी कर रही राजवीर कौर को कुचल दिया. यही नहीं अनियंत्रित बोलेरो एक कार ने बाइक में टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटती चली गई.

ये भी पढ़ें- निकिता मर्डर केस: बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन, DSP बोले- महापंचायत की नहीं थी परमिशन

गांव के स्वागत द्वार से टकराने के बाद ही गाड़ी रुकी. बताया जाता है कि गाड़ी में पुलिसकर्मी और तीन आरोपी थे. हादसे में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी. सूचना पाकर आई कालांवाली पुलिस आरोपियों को लेकर वापस कालांवाली चली गई, जबकि घायल वृद्ध और किशोरी को ग्रामीणों ने कालांवाली के अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.