सिरसा: गांव भावदीन के रहने वाले दिलप्रीत और मोंटी घर से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे पर बने खेत के पास जा रहे थे. इसी दौरान एक वाहन उन्हें कुचलकर फरार हो गया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. दोनों युवक गांव भावदीन के ही रहने वाले थे.
गांव के लोगों ने बताया कि दोनों मृतक अच्छे दोस्त थे. दो युवाओं की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भावदीन टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. ताकि ये पता लगाया जा सके कि हादसे के दौरान कौन से वाहन टोल से गुजरे थे. किस वाहन ने उन्हें कुचला है. मृतक के रिश्तेदार गुरजीत सिंह ने बताया की सुबह मोंटी और दिलप्रीत गांव से हाईवे पर बने बाग में फल लेने के लिए गए थे. इस दौरान एक वाहन ने दोनों को कुचल दिया.
इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक परिवार में इकलौते थे. दोनों की उम्र 20 से 25 साल थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है. डिंग थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दो युवकों की सड़क हादसे में गांव भावदीन के पास मौत हो गई है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. भावदीन टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, आर्मी के 5 जवानों की मौत