ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस से इस जिले में हुई दो लोगों की मौत, इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की बढ़ी डिमांड - सिरसा कोरोना अपडेट

सिरसा में ब्लैक फंगस के 10 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. अब इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की डिमांड बढ़ने लगी है.

sirsa black fungus Two people died
ब्लैक फंगस से इस जिले में हुई दो लोगों की मौत
author img

By

Published : May 18, 2021, 5:30 PM IST

Updated : May 18, 2021, 6:13 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस पहले ही लाखों लोगों की जिंदगियां तबाह कर चुका है और अब एक और खतरनाक बीमारी ब्लैक फंगस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. हरियाणा में इस बीमारी के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. बात सिर्फ सिरसा की जाए तो यहां ब्लैक फंगस के 10 मरीज मिले हैं और इनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: ब्लैक फंगस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई कमेटी, शामिल होंगे ये डॉक्टर्स

जहां पहले कोरोना को नियंत्रित करने में प्रदेश सरकार और स्वाथ्य विभाग को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था तो अब ब्लैक फंगस के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. ये बीमारी कोरोना से जूझ रहे या फिर ठीक हो चुके लोगों को हो रही है. ब्लैक फंगस की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने कमेटी का गठन किया है जो इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के वितरण प्रणाली पर नजर रखेगी.

ब्लैक फंगस से इस जिले में हुई दो लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: नॉन कोविड मरीजों में भी मिल रहे हैं ब्लैक फंगस के लक्षण, सुनिए डॉक्टर्स ने क्या कहा

स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है कि ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी की बेहद डिमांड है. इसी को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों में बीमारी का इलाज करवा रहे मरीजों के लिए इंजेक्शन की सप्लाई पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: गोहाना का मेडिकल कॉलेज हुआ अलर्ट, ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार से 500 इंजेक्शन की मांग

वहीं मरीज के लिए अगर 10 दिन के भीतर इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया गया तो उसको संबंधित सिविल सर्जन को वापस करना होगा. बता दें कि सिरसा में ब्लैक फंगस के करीब 10 केस सामने आए हैं और इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

सिरसा: कोरोना वायरस पहले ही लाखों लोगों की जिंदगियां तबाह कर चुका है और अब एक और खतरनाक बीमारी ब्लैक फंगस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. हरियाणा में इस बीमारी के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. बात सिर्फ सिरसा की जाए तो यहां ब्लैक फंगस के 10 मरीज मिले हैं और इनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: ब्लैक फंगस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई कमेटी, शामिल होंगे ये डॉक्टर्स

जहां पहले कोरोना को नियंत्रित करने में प्रदेश सरकार और स्वाथ्य विभाग को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था तो अब ब्लैक फंगस के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. ये बीमारी कोरोना से जूझ रहे या फिर ठीक हो चुके लोगों को हो रही है. ब्लैक फंगस की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने कमेटी का गठन किया है जो इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के वितरण प्रणाली पर नजर रखेगी.

ब्लैक फंगस से इस जिले में हुई दो लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: नॉन कोविड मरीजों में भी मिल रहे हैं ब्लैक फंगस के लक्षण, सुनिए डॉक्टर्स ने क्या कहा

स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है कि ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन-बी की बेहद डिमांड है. इसी को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों में बीमारी का इलाज करवा रहे मरीजों के लिए इंजेक्शन की सप्लाई पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: गोहाना का मेडिकल कॉलेज हुआ अलर्ट, ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार से 500 इंजेक्शन की मांग

वहीं मरीज के लिए अगर 10 दिन के भीतर इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया गया तो उसको संबंधित सिविल सर्जन को वापस करना होगा. बता दें कि सिरसा में ब्लैक फंगस के करीब 10 केस सामने आए हैं और इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 18, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.