सिरसा: सीआईए सिरसा पुलिस ने गुरुवार रात को डीसी कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारकर क्रिकेट सट्टा लगाने के आरोप में तीन बुकियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप , नकदी, मोबाइल बरामद किए. पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को काबू कर लिया जबकि तीन फरार हो गए. आरोपितों के खिलाफ शहर थाने में अभियोग दर्ज किया गया है.
ये पढ़ें- क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के आरोप में हरियाणा के इस नेता के बेटे को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले के बारे में सिरसा सिविल लाइन थाना प्रभारी जतिंदर कुमार ने बताया की सिरसा सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल के मैचों पर सट्टेबाजी कर रहे हैं. जिसके आधार पर उन्होंने सिरसा की डीसी कॉलोनी में छापेमारी कर तीन लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी में काम आने वाले समान सहित काबू किया. तीनों आरोपियों में से एक सिरसा और एक डिंग क्षेत्र और एक फतेहबाद का रहने वाला है.
जतिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक सूटकेस, एक लैपटॉप , पांच हजार रुपए की नकदी, 24 मोबाइल, चार्जर, सेटअप बॉक्स व अन्य सामान बरामद किए. बहरहाल तीनों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आगे भी आईपीएल पर सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये पढ़ें- नूंह में जुआ खेलने को लेकर दर्जनभर लोगों को किया गिरफ्तार