ETV Bharat / state

सिरसा: साधा स्वामी सत्संग घर में रोज बन रहा हजारों लोगों का खाना

सिरसा के राधा स्वामी सत्संग घर में रोजाना हजारों लोगों का खाना तैयार किया जा रहा है. ये खाना हरियाणा के हर जिले में प्रशासन के ऑर्डर के अनुसार पहुंचाया जाता है.

Thousands of people are getting food from Sadha Swami Satsang Ghar everyday
Thousands of people are getting food from Sadha Swami Satsang Ghar everyday
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:42 PM IST

सिरसा: कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए अनेक संगठन व संस्थाएं काम में जुटी हुई हैं. सिरसा के गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संगघर से रोज हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार कर भिजवाया जा रहा है.

इसके साथ-साथ विभिन्न नाकों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों के लिए भी भोजन का प्रबंध डेरा की ओर से किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने डेरा को ये नेक जिम्मेदारी सौंपी है. डेरा के सेवादार पूरी निष्ठा व लगन से मानवता की सेवा में लगे हुए हैं.

26 मार्च को राधा स्वामी सत्संगघर की हाइजीनिक रसोई में रोजाना भोजन के हजारों पैकेट तैयार किए जाते हैं और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भेजा जाता है. ये खाने के पैकेट सुबह दोपहर और शाम की शिफ्ट में भेजा जाता है.

ये भी पढ़ें- झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!

सत्संगघर की कमेटी का कहना है सुबह की शिफ्ट में 1500 पैकेट सिरसा फतेहाबाद हांसी इन जिलों में भेजा जा रहे हैं. वहीं राधा स्वामी सत्संगघर की रोजाना खाने के पैकेटों की कैपेसिटी 1 लाख से ऊपर है.

उनका कहना है कि सिरसा प्रशासन उन्हें ऑर्डर करें कि कहां कितने पैकेट भेजने हैं उस क्षेत्र में ऑर्डर से अधिक खाने के पैकेट्स भेजने के लिए तैयार हैं. डेरा कमेटी से जुडे सेवादारों ने बताया कि सत्संगघर की रसोई पूरी तरह हाइजीनिक है. यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है.

सिरसा: कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए अनेक संगठन व संस्थाएं काम में जुटी हुई हैं. सिरसा के गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संगघर से रोज हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार कर भिजवाया जा रहा है.

इसके साथ-साथ विभिन्न नाकों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों के लिए भी भोजन का प्रबंध डेरा की ओर से किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने डेरा को ये नेक जिम्मेदारी सौंपी है. डेरा के सेवादार पूरी निष्ठा व लगन से मानवता की सेवा में लगे हुए हैं.

26 मार्च को राधा स्वामी सत्संगघर की हाइजीनिक रसोई में रोजाना भोजन के हजारों पैकेट तैयार किए जाते हैं और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भेजा जाता है. ये खाने के पैकेट सुबह दोपहर और शाम की शिफ्ट में भेजा जाता है.

ये भी पढ़ें- झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!

सत्संगघर की कमेटी का कहना है सुबह की शिफ्ट में 1500 पैकेट सिरसा फतेहाबाद हांसी इन जिलों में भेजा जा रहे हैं. वहीं राधा स्वामी सत्संगघर की रोजाना खाने के पैकेटों की कैपेसिटी 1 लाख से ऊपर है.

उनका कहना है कि सिरसा प्रशासन उन्हें ऑर्डर करें कि कहां कितने पैकेट भेजने हैं उस क्षेत्र में ऑर्डर से अधिक खाने के पैकेट्स भेजने के लिए तैयार हैं. डेरा कमेटी से जुडे सेवादारों ने बताया कि सत्संगघर की रसोई पूरी तरह हाइजीनिक है. यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.