सिरसा: लॉकडाउन 4.0 के दौरान सरकार की तरफ से लोगों की कई तरह की राहत दी गई है. हरियाणा सरकार ने लोगों को राहत देते हुए प्रदेश के कुछ रूटों पर रोडवेज बसों को चलाने की अनुमति भी दी थी. जैसे सिरसा से हिसार, सिरसा से दिल्ली, सिरसा से भिवानी और सिरसा से पंचकूला के लिए बसें चलाई बसें चलाने को कहा था.
अब सभी की होगी चेंकिग
बता दें कि इसके लिए सरकार ने कुछ निर्देश भी जारी किए थे, जिसमे कोरोना वायरस से को लेकर बसों में पुख्ता इंतजाम, सवारियों के बस में बैठने से पहले उनकी डिपो में ही थर्मल स्क्रीनिंग, बस में यात्रा करने वाले सवारी मास्क का प्रयोग और रोडवेज की बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाना था.
पहले बरती जा रही थी लापरवाही
लेकिन ये सारे नियम और निर्देश सिरसा से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए ही था. बाहरी प्रदेशों और जिलों से आ रही सवारियों कि ना तो कोई स्क्रीनिंग की जा रही थी और ना ही किसी तरह की जांच की जा रही थी. सवारी बसों से उतर कर बिना किसी जांच के अपने अपने घरों को जा रहे थे. बसों की बहाली के इतने दिनों बाद सिरसा स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और बाहर से आने वाले सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य की जांच की गई.
ये भी जानें-विवादित ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता पंकज पुनिया करनाल से गिरफ्तार
15 सवारी की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
सिरसा में पंचकूला से आए करीब 15 सवारियों की जांच की गई और उसके बाद ही उन्हें घर भेजा गया. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि महाप्रबंधक खूबी राम कौशल द्वारा सिरसा के सीएमओ को एक पत्र लिखा गया था, जिसके बाद बाहर से आने वाले सवारियों की भी जांच की जाएगी और इन सब का डाटा रखा जाएगा, ताकि बाद में इनके स्वास्थ्य में कोई दिक्कत हो तो इन जल्द से जल्द ट्रेस किया जा सके.