सिरसा: जिले में बाबा रामदेव मंदिर से हजारों रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना सिरसा के गांव बुढ़ाभाना की है. जहां बाबा रामदेव मंदिर में चोरों ने दान पेटी से करीब 25 हजार रुपये की चोरी की है.
चोरी की घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई. आस-पास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी. फिलहाल पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
नहीं हो रही कोई कार्रवाई
ग्रामीण खरैत कंबोज ने बताया कि रात करीब 2 बजे 4 चोर आये थे और मंदिर में रखी गुलक उठाकर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि गुलक में करीब 25 हजार की नकदी थी. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़े- हिसार: 4 महीने बाद पकड़ा गया 12 लाख की लूट का मुख्य आरोपी
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
इस मामले में सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर में चोरी की सूचना मिली थी. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर चोरों की जांच शुरू कर दी गई है. राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.