सिरसा: तालिबान का आतंक उधर अफगानिस्तान (Afghanistan) में खौफ पैदा कर रहा है इधर भारत में भी इसके अंश दिख रहे हैं. हरियाणा पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि तालिबान हरियाणा प्रदेश में रेलवे स्टेशन (Taliban threat bomb blast) उड़ा सकता है. जिसके बाद जिला सिरसा के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं सिरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी फोर्स लगाई गई है. पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने या लावारिस वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. तालिबानियों द्वारा दी गई इस धमकी के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा के साथ-साथ सिरसा के रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रत्येक यात्री के सामान, बैग आदि की अच्छे से चेकिंग की जा रही है. जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- तालिबान की वापसी से अफगानिस्तान में महिलाओं का जीवन और दुश्वार होने का खतरा
प्रभारी जीआरपी थाना ओम प्रकाश ने बताया कि सूत्रों के हवाले से सूचना मिलने के बाद सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कु प्रत्येक आने-जाने वाले यात्रियों के सामान, बैग की चेकिंग की जा रही है व ट्रेन के अंदर भी अच्छे से चेकिंग की जा रही है. सिरसा के साथ-साथ पूरे हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.