ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद सनीता दुग्गल ने की दलबदल राजनीति पर ठोस कानून बनाने की मांग

सिरसा सांसद सुनिता दुग्गल ने दलबदल की राजनीति पर (Sunita Duggal on defection politics) ठोस कानून बनाने की मांग की है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बीजेपी पर ईडी की कार्रवाई का डर दिखाकर कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल करवाने के बयान को आधारहीन बताया.

Congress-INLD workers join BJP in Sirsa
सिरसा में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस-इनेलो के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:04 PM IST

सिरसा- चुनाव आते-आते कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी दलबदल काफी ज्यादा देखा जाता है. जिसके चलते वार-पलटवारों का सिलसिला भी तेज हो जाता है. इस संदर्भ में दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी बयान दिया है. दरअसल सांसद सुनीता दुग्गल आज अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंची थी. इसी दौरान कई लोग इनेलो और कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.

सुनीता दुग्गल ने इन सभी को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. सुनीता दुग्गल ने हरियाणा में दलबदल (defection Politics in Haryana) की राजनीति पर ठोस कानून बनाने की मांग की है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा के बाद अब बीेजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने भी दलबदल (Sunita Duggal on defection politics) राजनीति में रोक लगाने की वकालत की है. सुनीता दुग्गल ने कहा कि दल-बदल कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं का जनता में विश्वास कम होता है.

वहीं सुनीता दुग्गल ने (Sunita Duggal on Deepender Hooda) दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बीजेपी पर ईडी की कार्रवाई का डर दिखाकर कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल करवाने के बयान पर भी पलटवार किया. सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिस भी व्यक्ति के खिलाफ ईडी या इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू होती है तो उसमे पूरी कार्रवाई होती है. मतलब साफ है कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद भी उनको राहत नहीं मिलने वाली है.

कुलदीप बिश्नोई पर ईडी की कार्रवाई भी पूरी होगी. भाजपा में शामिल होने के बाद भी ईडी की कार्रवाई विभाग के अनुसार चलती रहेगी. सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो भी इनकम टैक्स विभाग की अधिकारी रहीं है और अधिकारी अपनी छानबीन के दौरान पूरी कार्रवाई करते है. वहीं सुनीता दुग्गल ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान को आधारहीन बताया है. सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा चंडीगढ़ की रेलमार्ग की कनेक्टिवटी बनाने की वकालत की भी है.

सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से चंडीगढ़ की रेलमार्ग नहीं होने से हिसार जोन के लोग वंचित है. सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी करवाने के लिए रेल विभाग के समक्ष मांग रखी है. दुग्गल ने कहा कि उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में काफी रेल गाड़ियों का ठहराव सिरसा में करवाया है. उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा जिला की सभी 24 जिला परिषदों में जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के पास कोई मुद्दा नहीं, वो कर्ज के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह- कृषि मंत्री

वहीं बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने (Sunita Duggal on abhay chautala)अभय चौटाला द्वारा जिला परिषद चुनाव में अधिकतम सीटों पर इनैलो की जीत के दावे पर भी पलटवार किया है. कहा कि 27 नवंबर को जिला परिषद चुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में अधिकतर सरपंच भाजपा समर्थित ही बने हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली MCD चुनाव में भी वे चुनाव प्रचार कर चुकी हैं और वहां भी बीजेपी के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सत्ता हासिल करेगी. साथ ही कहा कि गुजरात में बीजेपी पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी.

सिरसा- चुनाव आते-आते कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी दलबदल काफी ज्यादा देखा जाता है. जिसके चलते वार-पलटवारों का सिलसिला भी तेज हो जाता है. इस संदर्भ में दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी बयान दिया है. दरअसल सांसद सुनीता दुग्गल आज अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंची थी. इसी दौरान कई लोग इनेलो और कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.

सुनीता दुग्गल ने इन सभी को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. सुनीता दुग्गल ने हरियाणा में दलबदल (defection Politics in Haryana) की राजनीति पर ठोस कानून बनाने की मांग की है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा के बाद अब बीेजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने भी दलबदल (Sunita Duggal on defection politics) राजनीति में रोक लगाने की वकालत की है. सुनीता दुग्गल ने कहा कि दल-बदल कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं का जनता में विश्वास कम होता है.

वहीं सुनीता दुग्गल ने (Sunita Duggal on Deepender Hooda) दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बीजेपी पर ईडी की कार्रवाई का डर दिखाकर कुलदीप बिश्नोई को भाजपा में शामिल करवाने के बयान पर भी पलटवार किया. सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिस भी व्यक्ति के खिलाफ ईडी या इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू होती है तो उसमे पूरी कार्रवाई होती है. मतलब साफ है कि कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद भी उनको राहत नहीं मिलने वाली है.

कुलदीप बिश्नोई पर ईडी की कार्रवाई भी पूरी होगी. भाजपा में शामिल होने के बाद भी ईडी की कार्रवाई विभाग के अनुसार चलती रहेगी. सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो भी इनकम टैक्स विभाग की अधिकारी रहीं है और अधिकारी अपनी छानबीन के दौरान पूरी कार्रवाई करते है. वहीं सुनीता दुग्गल ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान को आधारहीन बताया है. सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा चंडीगढ़ की रेलमार्ग की कनेक्टिवटी बनाने की वकालत की भी है.

सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से चंडीगढ़ की रेलमार्ग नहीं होने से हिसार जोन के लोग वंचित है. सिरसा, फतेहाबाद और हिसार से चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी करवाने के लिए रेल विभाग के समक्ष मांग रखी है. दुग्गल ने कहा कि उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में काफी रेल गाड़ियों का ठहराव सिरसा में करवाया है. उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा जिला की सभी 24 जिला परिषदों में जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा के पास कोई मुद्दा नहीं, वो कर्ज के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह- कृषि मंत्री

वहीं बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने (Sunita Duggal on abhay chautala)अभय चौटाला द्वारा जिला परिषद चुनाव में अधिकतम सीटों पर इनैलो की जीत के दावे पर भी पलटवार किया है. कहा कि 27 नवंबर को जिला परिषद चुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में अधिकतर सरपंच भाजपा समर्थित ही बने हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली MCD चुनाव में भी वे चुनाव प्रचार कर चुकी हैं और वहां भी बीजेपी के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सत्ता हासिल करेगी. साथ ही कहा कि गुजरात में बीजेपी पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.