सिरसा: ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुनीता दुग्गल ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के खून पसीने से इस पार्टी का गठन हुआ था. साथ ही कहा कि आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस है और इसी दिन उनकी उम्मीदवारी के घोषणा की गई है जिससे वो बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का भी धन्यवाद किया.
अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रही सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में पहले कभी बीजेपी का सांसद नहीं बना है. साथ ही कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की बीजेपी का काम धरातल पर जाए. मौजूदा सांसद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सांसद ने संसद में जाकर लोगों की बात नहीं रखी है.
बता दें कि सिरसा में पहले कभी बीजेपी नहीं जीती है इस पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि अबकी बार यहां के लोग लाखों वोटों से कमल का फूल खिलाएंगे. वहीं किसी के साथ उनका मुकाबला होने पर दुग्गल ने कहा कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं हो टक्कर में.