सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए इन दिनों प्रचार चरम पर है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार में जुटे हैं. इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. शनिवार को अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने अकाली दल के उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसूजोधा के लिए कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में कई जनसभाएं की.
कालांवली में सुखबीर बादल की रैली
अपने संबोधन में सुखबीर बादल ने इनेलो से बीजेपी में शामिल हुए उम्मीदवार बलकौर सिंह पर कई निशाने साधे. बलकौर सिंह का बिना नाम लिए सुखबीर बादल ने कहा कि वो तो हमारा खोटा सिक्का निकला हमने उसे कहां से कहां तक पहुंचा दिया और आज हालात ऐसे हैं कि वो चौथे नंबर पर आएगा.
ये भी पढ़िए: सीएम ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, बोले- लोगों ने उतार दिया बंसीलाल का एहसान
बलकौर सिंह पर साधा निशाना
सुखबीर बादल ने कहा कि उसकी फोटो गांव के बाहर लगाओ ओर उसकी फोटो पर जूतों का हार डालो. सुखबीर बादल ने कहा कि लोगों के उत्साह और समर्थन को देखते हुए उन्हें पूरा भरोसा है कि राजिंदर सिंह देसूजोधा भारी मतों से जीतेंगे और विरोधी उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाएंगे. इस दौरान उन्होंने पंजाब की पूर्व अकाली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भी विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा और लोगों की हर मुश्किल में अकाली दल साथ खड़ा रहेगा.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए इनेलो और शिरोमणी अकाली दल के बीच गठबंधन हुआ है .इनेलो ने 86 में से 83 और अकाली दल ने 4 में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.