ETV Bharat / state

इन शर्तों के साथ सिरसा से पंचकूला रूट पर दौड़ी रोडवेज बस - Special bus service start

सिरसा में लॉकडाउन के चलते फंसे लोगों की सहायता के लिए सरकार ने शुक्रवार को स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की. सिरसा से शुक्रवार सुबह 8 बजे पंचकूला के लिए एक बस को रवाना किया गया.

Special bus service start from Sirsa to Panchkula
सिरसा से पंचकूला के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:52 PM IST

सिरसा: प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते दो महीने से हरियाणा रोडवेज की बसों के पहिए थमे हुए थे. जिसके चलते प्रदेशभर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं शुक्रवार से प्रदेशभर में कुछ निश्चित रूटों के लिए स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई. बता दें कि सिरसा से शुक्रवार सुबह 8 बजे पंचकूला के लिए एक बस को रवाना किया गया. वहीं यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है.

सिरसा से पंचकूला जाने वाली बस में 11 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की थी. जिसमें से एक यात्री की टिकट रद्द हो गई थी. बता दें कि सिरसा से कुल 10 यात्री शुक्रवार को पंचकूला के लिए गए. बताया जा रहा है कि सिरसा से पंचकूला जाने वाले लोगों में ज्यादातर लॉकडाउन से पूर्व रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए सिरसा पहुंचे थे. लेकिन लॉकडाउन लगने से वो दो माह से सिरसा में फंसे हुए थे.

Special bus service start from Sirsa to Panchkula
सिरसा बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग
बता दें कि बस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सीटों पर क्रॉस के निशान बनाए गए थे. क्रॉस का निशान लगी सीटों पर किसी भी सवारी को बैठने की इजाजत नहीं दी गई थी. सोशल डिस्टेंस के चलते बस में केवल 30 यात्री ही बैठ सकते हैं. बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई.सिरसा डिपो के GM खूबीराम कौशल ने बताया कि बस को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि बस सिरसा से रवाना होकर सीधे पंचकूला जाएगी. उन्होंने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर किसी भी यात्री को बस में चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं दी गई है. कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाईपास और फ्लाईओवर से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
गौरतलब है कि प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते लोग फंसे हुए हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि सिरसा से पंचकूला के अलावा करनाल से अंबाला, हिसार से पंचकूला के लिए भी स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई. ताकि फंसे हुए लोगों को उनके गृह जिले तक पहुंचाया जा सके.

सिरसा: प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते दो महीने से हरियाणा रोडवेज की बसों के पहिए थमे हुए थे. जिसके चलते प्रदेशभर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं शुक्रवार से प्रदेशभर में कुछ निश्चित रूटों के लिए स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई. बता दें कि सिरसा से शुक्रवार सुबह 8 बजे पंचकूला के लिए एक बस को रवाना किया गया. वहीं यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है.

सिरसा से पंचकूला जाने वाली बस में 11 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की थी. जिसमें से एक यात्री की टिकट रद्द हो गई थी. बता दें कि सिरसा से कुल 10 यात्री शुक्रवार को पंचकूला के लिए गए. बताया जा रहा है कि सिरसा से पंचकूला जाने वाले लोगों में ज्यादातर लॉकडाउन से पूर्व रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए सिरसा पहुंचे थे. लेकिन लॉकडाउन लगने से वो दो माह से सिरसा में फंसे हुए थे.

Special bus service start from Sirsa to Panchkula
सिरसा बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग
बता दें कि बस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सीटों पर क्रॉस के निशान बनाए गए थे. क्रॉस का निशान लगी सीटों पर किसी भी सवारी को बैठने की इजाजत नहीं दी गई थी. सोशल डिस्टेंस के चलते बस में केवल 30 यात्री ही बैठ सकते हैं. बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए बस में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई.सिरसा डिपो के GM खूबीराम कौशल ने बताया कि बस को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि बस सिरसा से रवाना होकर सीधे पंचकूला जाएगी. उन्होंने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर किसी भी यात्री को बस में चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं दी गई है. कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाईपास और फ्लाईओवर से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
गौरतलब है कि प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते लोग फंसे हुए हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि सिरसा से पंचकूला के अलावा करनाल से अंबाला, हिसार से पंचकूला के लिए भी स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई. ताकि फंसे हुए लोगों को उनके गृह जिले तक पहुंचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.