सिरसा: बाल भवन के बाहर बनी दुकानों के दुकानदार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. दुकानदारों का कहना है कि प्रसाशन ने इन दुकानों की सिक्योरिटी फीस 5 लाख कर दी है. जो कि गलत है, हर साल किराया बढ़ाया जाता है. दुकानदार पिछले 4 दिनों से विरोध कर रहे हैं. दुकानदारों के धरने को राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है.
दुकानदार सुशील कुमार का कहना है कि वो पिछले 4 दिनों से अपनी दुकाने बंद कर धरने पर बैठे हैं, जिला प्रसाशन ने दुकानों की सिक्योरिटी फीस 5 लाख रुपये जमा करवाने के आदेश जारी किये हैं, उन्होंने कहा कि हम पिछले कई सालों से इन दुकानों में है हर साल दुकानों का किराया बढ़ाया जाता है, लेकिन अब ऐसा फरमान जारी कर दिया है. उनका सवाल है कि दुकानदार कहां से सिक्योरिटी जमा करवाएं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक प्रसाशन अपना फैसला वापस नहीं लेता तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
लोकल नेताओं का मिला समर्थन
धरने का समर्थन करने आए युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा की प्रसाशन ने जो आदेश जारी किए हैं वो गलत है. दुकानदारों के पास इतने पैसे कहां से आएंगे, सरकार हर वर्ग के साथ ऐसा कर रही है, उन्होंने कहा कि मैं इन दुकानदारों का समर्थन करता हूं.