सिरसा: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सिरसा की दुकानें रोटेशन वाइज खुल रही हैं. लेकिन इस बीच पुलिस को बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को लेकर लगातार शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद आज सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने शहर ने सभी बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों को चेतावनी दी तो, वहीं नियमों का पालन कर रहे दुकानदारों को फूल माला पहनाकर उनका हौसला भी बढ़ाया.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव ने मास्क न लगाने पर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी. उनका कहना था कि अगर आगे से बिना मास्क के देखा गया तो उसकी दुकानों को सील कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों और दुकानदारों को मास्क भी वितरित किए और नियमों का पालन कर रहे दुकानदारों को फूल माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- सरकार के एलान के बाद भी भिवानी में नहीं खुले शराब के ठेके
जयवीर यादव ने मार्केट में बेवजह घूम रहे लोगों और दोपहिया वाहन चालकों को बेवजह न घूमने और दुपहिया वाहन पर एक व्यक्ति के आने-जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि आज पहले के मुकाबले मार्केट में कम भीड़ देखी गई है. दुकानदार नियमों का पालन करते भी दिखे हैं, हालांकि कुछ दुकानदार जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उनको चेतावनी दी गई है.