सिरसाः पंजाब की मोर मंडी में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक बार फिर मंगलवार को पंजाब पुलिस ने सिरसा की नगर परिषद और तहसील कार्यालय में दस्तक दी. एसआई गुरुदर्शन के नेतृत्व में आई पंजाब पुलिस ने दोनों कार्यालयों में जाकर जरूरी जानकारी जुटाई. जांच अधिकारी से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा लेने आई थी पुलिस
सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा लेने आई थी. क्योंकि पंजाब के मोर मंडी में हुए कांग्रेस की रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट के तार इससे जुड़े मिले हैं.
डेरा में भी पुलिस पहुंची थी जांच के लिए
आपको बता दें कि 6 जनवरी को पंजाब पुलिस की एक टीम इसी मामले में जांच के लिए डेरा सच्चा सौदा पहुंची थी और पुलिस ने नोटिस के माध्यम से डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना को 15 जनवरी के दिन बठिंडा आईजी के समक्ष पेश होने को कहा था, लेकिन विपासना आईजी के समक्ष पेश नहीं हुई.
ये है मामला
बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी 2017 को तलवंडी साबो हल्के में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एवं डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के संबंधी हरमंदर सिंह जस्सी की मोड मंडी में हुई चुनावी रैली में बम ब्लास्ट हुआ था, इस बम ब्लास्ट में 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हुई थी.
पंजाब सरकार ने इसके लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है. इस बम ब्लास्ट में पुलिस जांच में तीन डेरा प्रेमियों के शामिल होने की बात सामने आई थी.
ये भी पढ़ेंः- AJL प्लॉट आवंटन मामला: ED कोर्ट में पेश हुए भूपेंद्र हुड्डा, 25 फरवरी को होगी सुनवाई