सिरसा: कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर सिरसा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के राजस्थान और पंजाब से लगते सभी बोर्ड्स पर 21 नाके के अलावा सिरसा में 50 नाके लगाए गए हैं. वहीं शहर में 16 पीसीआर को तैनात किया गया है.
इसमें 13 एसएचओ और 16 थाना प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जब से लॉकडाउन घोषित हुआ है तब से लेकर आज तक सिरसा में करीब 1100 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं जबकि करीब 300 गाड़ियों को इम्पाउंड किया गया है.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए जा रहे लोगों को जाने दिया जा रहा है. सिरसा में नाकों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'
उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक पर भी नाके लगाए गए हैं क्योंकि पैदल आ रहे मजदूर रेलवे ट्रैक के रास्ते भी अपने घरों की तरफ जा रहे हैं जिसकी वजह से वहां भी नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा शहर के अंदर नाकों की संख्या 10 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है. वहीं जिले के राजस्थान और पंजाब से लगते सभी बोर्ड्स पर 21 नाके लगाए गए हैं.
डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि जरुरी कार्य के लिए आने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है. अगर कोई भी बिना कार्य बाहर निकलता है उसपर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से जनता से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः- KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत