सिरसा: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और धुंध भी पड़ने लगी है. यही कारण है कि सिरसा निवासियों ने प्रशासन से गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की अपील की है. शहरवासी दीपक सावरिया ने बताया की रविवार सुबह सिरसा में काफी धुंध थी, इसलिए जो भी वाहन सड़कों पर चलते हैं उनसे अनुरोध है की वो डीपर का प्रयोग जरूर करें.
उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों को तो डीपर का प्रयोग जरूर करना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. दीपक ने सिरसा जिला प्रशासन से भी अपील की है कि सिरसा में चलने वाले सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं.
ये भी पढे़ं- धुंध और कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी, वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान
उन्होंने कहा कि चाहे वाहन बड़ा हो या छोटा हो, रिफ्लेक्टर जरूर लगा होना चाहिए. बिना रिफ्लेक्टर के सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने सिरसा प्रशासन से अनुरोध किया कि जितने भी बड़े चौक चौराहे हैं सभी जगह रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.