सिरसा : हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का दावा है कि लोकसभा चुनाव के नजदीक हरियाणा कांग्रेस में भगदड़ मचेगी और हरियाणा कांग्रेस के नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
बीजेपी की जीत का दावा : बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. साथ ही उनका कहना था कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
बीजेपी का कोई विकल्प नहीं : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी.
कांग्रेस में गुटबाजी : रणजीत सिंह चौटाला का दावा है कि कांग्रेस में गुटबाज़ी है जिसके चलते ज्यादातर कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
निशाने पर आम आदमी पार्टी : मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. पंजाब में सरकार बनाने के बाद संगरूर लोकसभा चुनाव भी आम आदमी पार्टी नहीं जीत सकी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के पीछे अकाली दल और कांग्रेस की नाकामी रही है
ये भी पढ़ें : Haryana Punjab SYL Dispute : सीएम को एसवाईएल मुद्दे पर अभय सिंह चौटाला ने लिखा खत, आखिर क्या रखी मांग ?
वीरेंद्र सिंह पर पलटवार : इसके अलावा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन वीरेंद्र सिंह के कहने पर नहीं टूटेगा.
पंजाब को देना होगा पानी : मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पंजाब को एसवाईएल का पानी हरियाणा को देना ही होगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पंजाब सरकार को लागू करना ही होगा. आपको बता दें कि मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे.