ETV Bharat / state

सिरसा: 64.35 प्रतिशत रहा नगर परिषद के वार्ड नंबर-29 का उप चुनाव

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:52 PM IST

सिरसा में नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Sirsa Municipal Council by-election update
नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

सिरसा: सिरसा में नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपायुक्त प्रदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है. उप चुनाव में 64.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2769 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 1549 पुरुष और 1220 महिला मतदाता शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालना किया गया.

ये भी पढ़ें: नूंह: तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग कतार बनाई गई थी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर भी रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट दी गई थी. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

सिरसा: सिरसा में नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 का उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान 64.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपायुक्त प्रदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है. उप चुनाव में 64.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2769 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 1549 पुरुष और 1220 महिला मतदाता शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालना किया गया.

ये भी पढ़ें: नूंह: तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग कतार बनाई गई थी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर भी रखी गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को पीपीई किट दी गई थी. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.