ETV Bharat / state

सिरसा नगर परिषद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मांगे 29 करोड़, उच्च अधिकारियों को लिखा खत

सिरसा जिले में बारिश के बाद जलभरवा की समस्या से जल्द निजात मिलने की संभावाना है. इसके लिए नगर परिषद ने 29 करोड़ का बजट तैयार किया.

sirsa municipal council
sirsa municipal council
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:07 PM IST

सिरसा: जिले में अब बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी. जिसके लिए सिरसा जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. सिरसा नगर परिषद ने इस समस्या का समाधान करने के लिए 29 करोड़ की ग्रांट के लिए नगर परिषद के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है.

सिरसा नगर परिषद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मांगे 29 करोड़

सिरसा नगर परिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा में जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा डायरेक्टर को पत्र लिखा गया है. जिसमें सिरसा शहर में पानी की निकासी के लिए 29 करोड़ रुपए की ग्रांट की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शमशाबाद पट्टी में पानी की निकासी की जाएगी ताकि पानी शहर में आने की बजाए आस पास के खेतों में चला जाए.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी

फिलहाल हिसार रोड विभाग द्वारा करीब 9 करोड़ की लागत से काम शुरू किया गया है जिसमें बालभवन, बरनाला रोड सहित अनेक बाजारों का पानी रंगोई नाला मोरीवाला में जाएगा. रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा शहर में रेलवे के कारण भी सड़क की खुदाई नहीं कर सकते लेकिन विभाग द्वारा दूसरा विकल्प तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले बारिश के सीजन से पहले पानी की निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही सिरसा को पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, बनेगी आंदोलन की रणनीति

सिरसा: जिले में अब बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी. जिसके लिए सिरसा जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. सिरसा नगर परिषद ने इस समस्या का समाधान करने के लिए 29 करोड़ की ग्रांट के लिए नगर परिषद के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है.

सिरसा नगर परिषद ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मांगे 29 करोड़

सिरसा नगर परिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा में जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा डायरेक्टर को पत्र लिखा गया है. जिसमें सिरसा शहर में पानी की निकासी के लिए 29 करोड़ रुपए की ग्रांट की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शमशाबाद पट्टी में पानी की निकासी की जाएगी ताकि पानी शहर में आने की बजाए आस पास के खेतों में चला जाए.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल शूटर मनु भाकर से दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी

फिलहाल हिसार रोड विभाग द्वारा करीब 9 करोड़ की लागत से काम शुरू किया गया है जिसमें बालभवन, बरनाला रोड सहित अनेक बाजारों का पानी रंगोई नाला मोरीवाला में जाएगा. रणधीर सिंह ने कहा कि सिरसा शहर में रेलवे के कारण भी सड़क की खुदाई नहीं कर सकते लेकिन विभाग द्वारा दूसरा विकल्प तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले बारिश के सीजन से पहले पानी की निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही सिरसा को पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, बनेगी आंदोलन की रणनीति

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.