सिरसा: करीब तीन साल से खाली पड़े नगर परिषद चेयरपर्सन पद के चुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी गई है. 7 अप्रैल को नगर चेयरपर्सन पद के लिए चुनाव होगा. ये जानकारी एसडीएम जयवीर यादव ने बरनाला रोड स्थित कार्यालय से दी. चुनाव को लेकर एसडीएम ने नोटिस भी जारी कर दिया है.
7 अप्रैल को नगर परिषद कार्यालय में सुबह 11 बजे पार्षदों की बैठक होगी. इस चुनाव में नगर परिषद के 31 पार्षदों के अलावा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन पद महिला के लिए आरक्षित है.
इससे पहले नगर परिषद चेयरपर्सन के लिए 11 अगस्त 2020 को चुनाव होना था. चुनाव से पूर्व कांग्रेस समर्थित पार्षद ने चुनाव रद करवाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट से स्टे ले लिया था. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव के लिए 7 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि पार्षदों का कार्यकाल 6 महीने का ही बचा है. सितंबर 2021 में पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.