सिरसा: किसानों पर हुए देशद्रोह के मुकदमों (Farmers Sedition Case) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. गिरफ्तार किसानों की रिहाई और केस हटाने की मांग को लेकर जहां बड़ी संख्या में किसान सिरसा लघु सचिवालय के परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के सदस्य और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा आमरण अनशन पर बैठे हैं.
इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने किसानों को बातचीत का न्यौता दिया है. जिस पर 10 किसानों की कमेटी बातचीत के लिए गई. किसान नेता लखविन्दर सिंह औलख ने बताया कि प्रशासन की ओर से बातचीत के लिए न्यौता आया है. किसानों की एक कमेटी बातचीत के लिए गई है. हमारी बस यही मांग है कि गिरफ्तार हुए 5 किसानों की रिहाई हो और देशद्रोह के केस रद्द किए जाएं.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: हरियाणा के गृह सचिव को भेजा गया लीगल नोटिस
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बलदेव सिंह सिरसा आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी उम्र लगभग 79 साल है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा. बता दें कि, आमरण अनशन पर बैठे बलदेव सिंह सिरसा का मेडिकल चैकअप करने के लिए आई टीम पर भी किसान भड़क पड़े.
बलदेव सिंह सिरसा दक्ष प्रजापति चौक पर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. बलदेव सिंह सिरसा का कल सुबह मेडिकल हुआ था तब उनका वजन 84.5 किलोग्राम था. शाम को जब पुन चैक किया गया तो साढ़े 4 किलोग्राम के आसपास वजन कम मिला, लेकिन जब आज सुबह चैक किया तो 5 ग्राम ही वजन कम मिला. इस पर बलदेव सिंह सिरसा भड़क उठे और उन्होंने मेडिकल चैकअप टीम को फटकार लगा दी.
ये भी पढ़ें- Farmers Sedition Case: प्रशासन ने किसानों से लिखित में मांगी मांगे, गृह सचिव को भेजा गया लीगल नोटिस