सिरसा: विभाग ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 47 लाख रुपयों की चोरी पकड़ी है. विभाग ने करीब 500 लोगों के बिजली की मीटर की चेकिंग की थी जिनमें से 192 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जारी है बिजली विभाग की रेड, चोरी के 2188 मामले पकड़े: रणजीत चौटाला
सिरसा के बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता चंद्र शेखर जाखड़ ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ विभाग का अभियान चलता रहता है और पिछले दिनों भी विभाग ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें: बिजली विभाग की रेड: रणजीत चौटाला ने कहा- 1100 से अधिक चोरी के मामले पकड़े
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों ने 500 लोगों की चेकिंग की थी जिसमें से 192 चोरी के मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने 47 लाख की चोरी पकड़ी है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.