ETV Bharat / state

हरियाणा: कोरोना रिकवरी रेट में सिरसा सबसे नीचे, फरीदाबाद का सबसे बेहतर - sirsa coronavirus recovery rate

सिरसा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना कहर की तरह बरस रहा है. सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत कोरोना पीड़ित मरीज ही ठीक हो रहे हैं, जबकि सबसे अधिक 92.44 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ फरीदाबाद सबसे ऊपर है.

sirsa coronavirus recovery rate
sirsa coronavirus recovery rate
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:18 PM IST

सिरसा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना इसकी संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं सिरसा के लिए चिंता का एक और विषय है कि रिकवरी रेट में सिरसा अब पूरे प्रदेश में सबसे नीचे खिसक गया है. सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत कोरोना पीड़ित मरीज ही ठीक हो रहे हैं, जबकि सबसे अधिक 92.44 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ फरीदाबाद सबसे ऊपर है.

सिरसा के बाद सबसे कम रिकवरी रेट 60.43 प्रतिशत कैथल में है. सिरसा में प्रदेश के औसत रिकवरी रेट से भी करीब 37.50 प्रतिशत रेट कम है. पूरे प्रदेश में रिकवरी रेट 82.08 है.

दरअसल, सिरसा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना कहर की तरह बरस रहा है. अगस्त के महीने में हर रोज औसतन 31 कोरोना के केस आ रहे हैं. वहीं अनलॉक होने के बाद के 88 दिनों में सिरसा में 1 जून से अब तक कोरोना के 1177 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 अगस्त शाम को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 58,005 केस सामने आए और 82.08 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कुल 47,613 लोग रिकवर हुए, जबकि कुल 634 लोगों की मौत हुई. वहीं सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत ही रिकवरी रेट है.

सिरसा में 26 अगस्त को जारी बुलेटिन के अनुसार 1119 में से 510 लोग रिकवर हुए जबकि 598 एक्टिव केस थे. वहीं गुरुवार को भी कोरोना के 27 नए मामले सामने आए. विभाग की ओर से अब तक कुल 39,608 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1192 केस पॉजिटिव आए हैं. 662 एक्टिव केसों में से 471 होम आइसोलेट हैं जबकि 193 भर्ती हैं.

जिला कुल मामलेडिस्चार्ज मरीजरिकवरी रेट
फरीदाबाद120931117992.44
गुरूग्राम113021028290.98
सोनीपत3953349288.34
रेवाड़ी 3202270684.51
अम्बाला3359 288085.74
रोहतक2727207376.02
पानीपत3149209966.66
करनाल2336157967.59
हिसार1921130467.88
पलवल1425131292.07
पंचकूला 1829115863.31
महेंद्रगढ़1501118178.68
झज्जर111898988.46
भिवानी 1200102285.17
कुरूक्षेत्र145191162.78
नूंह69362389.90
यमुनानगर123770857.24
फतेहाबाद78354869.99
कैथल82950160.43
जींद 51237172.46
चरखी दादरी 26618569.55
सिरसा111951045.58
कुल580054761382.08

सिरसा: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना इसकी संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं सिरसा के लिए चिंता का एक और विषय है कि रिकवरी रेट में सिरसा अब पूरे प्रदेश में सबसे नीचे खिसक गया है. सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत कोरोना पीड़ित मरीज ही ठीक हो रहे हैं, जबकि सबसे अधिक 92.44 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ फरीदाबाद सबसे ऊपर है.

सिरसा के बाद सबसे कम रिकवरी रेट 60.43 प्रतिशत कैथल में है. सिरसा में प्रदेश के औसत रिकवरी रेट से भी करीब 37.50 प्रतिशत रेट कम है. पूरे प्रदेश में रिकवरी रेट 82.08 है.

दरअसल, सिरसा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना कहर की तरह बरस रहा है. अगस्त के महीने में हर रोज औसतन 31 कोरोना के केस आ रहे हैं. वहीं अनलॉक होने के बाद के 88 दिनों में सिरसा में 1 जून से अब तक कोरोना के 1177 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 अगस्त शाम को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 58,005 केस सामने आए और 82.08 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कुल 47,613 लोग रिकवर हुए, जबकि कुल 634 लोगों की मौत हुई. वहीं सिरसा में महज 45.58 प्रतिशत ही रिकवरी रेट है.

सिरसा में 26 अगस्त को जारी बुलेटिन के अनुसार 1119 में से 510 लोग रिकवर हुए जबकि 598 एक्टिव केस थे. वहीं गुरुवार को भी कोरोना के 27 नए मामले सामने आए. विभाग की ओर से अब तक कुल 39,608 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1192 केस पॉजिटिव आए हैं. 662 एक्टिव केसों में से 471 होम आइसोलेट हैं जबकि 193 भर्ती हैं.

जिला कुल मामलेडिस्चार्ज मरीजरिकवरी रेट
फरीदाबाद120931117992.44
गुरूग्राम113021028290.98
सोनीपत3953349288.34
रेवाड़ी 3202270684.51
अम्बाला3359 288085.74
रोहतक2727207376.02
पानीपत3149209966.66
करनाल2336157967.59
हिसार1921130467.88
पलवल1425131292.07
पंचकूला 1829115863.31
महेंद्रगढ़1501118178.68
झज्जर111898988.46
भिवानी 1200102285.17
कुरूक्षेत्र145191162.78
नूंह69362389.90
यमुनानगर123770857.24
फतेहाबाद78354869.99
कैथल82950160.43
जींद 51237172.46
चरखी दादरी 26618569.55
सिरसा111951045.58
कुल580054761382.08
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.