सिरसा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें 2 डॉक्टर समेत 3 लोग हैं. एक सरकारी डॉक्टर तो एक सिरसा के निजी अस्पताल का डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं गुरुवार को 4 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे.
तीन नए कोरोना संक्रमित मामलों के आने से अब सिरसा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 93 हो गई है. जिसमें से 75 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 18 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- नल्हड़ मेडिकल की लैब सैंपल लीक होने से हुई संक्रमित, कई दिन से नहीं मिल रही रिपोर्ट
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सिरसा जिले में अभी तक 5,901 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 5,517 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 238 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मीडिया से बात करते हुए सिरसा के सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र नैन ने लोगों से अपील की है कि वो बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि अभी सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र इलाज है.