ETV Bharat / state

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने फिर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने किए गेट बंद - चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सुरक्षाकर्मी छात्र हंगामा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को एक बार फिर छात्रों ने हंगामा किया. छात्र यहां कुलपति को अपनी मांगों का ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों विश्वविद्यालय के गेट बंद कर दिया और उन्हें घुसने नहीं दिया. जिसके बाद सभी छात्र गेट पर ही धरना देकर बैठ गए.

sirsa Chaudhary Devi Lal University protest
sirsa Chaudhary Devi Lal University protest
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 6:11 PM IST

सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में हो रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सोमवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने गेट पर नारेबाजी करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी लेकिन अभी तक 50 प्रतिशत सिलेबस भी पूरा नहीं हआ है.

छात्रों ने कहा कि कहा कि प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में एनी फाइव अटेंप्ट, यानी परीक्षा में कोई भी पांच प्रश्न चुनने का विकल्प देने का नियम है. वहीं ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षाएं हो रही हैं. लेकिन सीडीएलयू ऐसा नहीं कर रहा है. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन छात्रों ने कहा कि कुलपति हमसे मिलने को भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक वो हमसे मिलते नहीं तब तक हम गेट के सामने धरने पर बैठे रहेंगे.

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने फिर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने किए गेट बंद

ये भी पढ़ें: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्र, जानें क्या होगा अगला कदम

आपको बता दें कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) ने लॉकडाउन के बाद खुलते ही परीक्षा के लिए ऑफलाइन डेटशीट (Offline Exam Date Sheet) जारी कर दी. छात्र अब ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से सिर्फ ऑफलाइन परीक्षा का ही ऑप्शन रखा गया है. जबकि वो ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: देवीलाल विश्वविद्यालय में गार्ड्स ने छात्रों से की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

अपनी इन मांगों के लेकर 14 जून से लगातार छात्र यूनिवर्सिटी में विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने कॉलेज की प्रिंसिपल और कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद छात्रों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम भी ज्ञापन सौंपा. जब छात्रों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो छात्रों ने 28 जून को कुलपति के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों के साथ वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. जिससे कुछ छात्रों को चोट भी आई.

सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) में हो रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सोमवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने गेट पर नारेबाजी करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी लेकिन अभी तक 50 प्रतिशत सिलेबस भी पूरा नहीं हआ है.

छात्रों ने कहा कि कहा कि प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में एनी फाइव अटेंप्ट, यानी परीक्षा में कोई भी पांच प्रश्न चुनने का विकल्प देने का नियम है. वहीं ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षाएं हो रही हैं. लेकिन सीडीएलयू ऐसा नहीं कर रहा है. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन छात्रों ने कहा कि कुलपति हमसे मिलने को भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक वो हमसे मिलते नहीं तब तक हम गेट के सामने धरने पर बैठे रहेंगे.

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने फिर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने किए गेट बंद

ये भी पढ़ें: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्र, जानें क्या होगा अगला कदम

आपको बता दें कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) ने लॉकडाउन के बाद खुलते ही परीक्षा के लिए ऑफलाइन डेटशीट (Offline Exam Date Sheet) जारी कर दी. छात्र अब ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से सिर्फ ऑफलाइन परीक्षा का ही ऑप्शन रखा गया है. जबकि वो ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: देवीलाल विश्वविद्यालय में गार्ड्स ने छात्रों से की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

अपनी इन मांगों के लेकर 14 जून से लगातार छात्र यूनिवर्सिटी में विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने कॉलेज की प्रिंसिपल और कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद छात्रों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम भी ज्ञापन सौंपा. जब छात्रों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो छात्रों ने 28 जून को कुलपति के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों के साथ वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. जिससे कुछ छात्रों को चोट भी आई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.