सिरसा: अंकुर हत्या मामला (Ankur murder case) में सात महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है. आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर परिजनों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रक्षाबंधन के दिन पुलिस को चूड़ियां (Sister gave bangles to Sirsa police) सौंपी थी. वहीं अब पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को लहंगा व महिलाओं के श्रृंगार (मेकअप) का सामान भेजा जाएगा.
बता दें कि, बीती 18 जनवरी को कालांवाली के वार्ड नंबर-3 में महावीर प्रजापति के घर आए अज्ञात लुटेरे पहुंचे थे. घर में लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट का विरोध करने पर अंकुर प्रजापति को अज्ञात लुटेरे गोली मारकर फरार हुए थे. 22 जनवरी को जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए अंकुर प्रजापति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस की ओर से आज तक इस हत्याकांड को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाए गए.
ये भी पढ़ें- खुलेआम घूम रहे भाई के हत्यारे, अब रक्षाबंधन पर बहन ने पुलिस को दी चूड़ियां
इसके अलावा पिछले दिनों सिरसा पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली थी. पीड़ित परिवार के साथ-साथ कई राजनीतिक दल भी सिरसा पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सिरसा पुलिस से इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी. इसके अलावा सिरसा पुलिस से पीड़ित परिवार को दोबारा से सुरक्षा वापस देने की मांग भी की थी. वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी की जोन प्रभारी दर्शना कौर ने भी सिरसा पुलिस को मर्डर केस ट्रैस नहीं करने पर खरी खोटी सुनाई.
दर्शना कौर ने कहा कि 7 महीने पहले कालांवाली में बदमाशों ने 20 वर्षीय अंकुर प्रजापति की गोलियों से भूनकर हत्या की थी, लेकिन 7 महीने बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ित परिवार इस वारदात के बाद डर में साए में जी रहा है. वहीं पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बजाए पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित कर रही है. अब सिरसा पुलिस ने पीड़ित परिवार से सुरक्षा वापस ले ली है. जिससे पीड़ित परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है. सिरसा पुलिस पर हमला बोलते हुए आप नेत्री दर्शना कौर ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी परिवार के साथ मिलकर लहंगा व महिलाओं के श्रृंगार (मेकअप) का सामान पुलिस को देगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रोड रेज: मामूली कहासुनी में भिड़े दो चालक, जमकर की तोड़फोड़