सिरसा: प्रशासन पराली जलाने वाले किसानों के प्रति सख्त रुख अपना रहा है. जिला पुलिस ने अभी तक 18 किसानों को पराली जलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं सिरसा पुलिस ने 48 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. सिरसा पुलिस ने ये कार्रवाई कृषि विभाग के निर्देश पर की है.
पराली जलाने पर कृषि विभाग सख्त
बता दें कि कृषि विभाग और जिला प्रशासन अब भी किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए गांव गांव जाकर जागरुक कर रहा है. कृषि विभाग के एसडीओ सुखदेव सिंह ने बताया कि सिरसा जिले में 85 हजार हेक्टेयर धान की रुपाई की गई है. जिसमें से 80 फीसदी धान कटाई के बाद बिक भी चुका है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान मजबूरी में जला रहे हैं पराली, गाड़ियों के धुएं से बढ़ रहा दिल्ली का प्रदूषण
किसानों ने पराली जलाई तो होगी ठोस कार्रवाई
उन्होंने कहा कि 20 फीसदी धान पर विभाग सजग हो गया है. विभाग किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि हर गांव में 100 से ज्यादा बेलर पराली की गांठे बना रहे हैं. उसके बावजूद धान पर नजर रखी जा रही है. इसके बाद भी अगर किसानों ने पराली जलाई तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
187 किसानों पर लगा 5 लाख 22 हजार का जुर्माना
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा 48 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं और 187 किसानों पर 5 लाख 22 हजार का जुर्माना भी पराली जलाने की एवज में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी किसानों से जुर्माना रिकवर भी कर लिया गया है.