सिरसा: जिले के गांव भावदीन के 4 बच्चों ने राष्ट्रीय थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर हुई थ्रो बाल प्रतियोगिता में गांव भावदीन के 4 बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने गांव का परचम लहरा दिया है.
मैच जीतकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बच्चों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.बता दें कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. 17 मार्च को फाइनल मैच के दौरान गांव भावदीन के आदित्य चौहान,तरसेम सिंह,हरप्रीत कौर और प्रियंका ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
ये भी पढ़ें: निकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, परिजनों ने की फांसी की मांग, 26 मार्च को सजा का एलान
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर गांव के सरपंच गुरजीत सिंह ने उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया. सरपंच ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. बच्चों के शानदार प्रदर्शन को लेकर सरपंच गुरजीत सिंह ने कहा कि बच्चों में खेल की भावना को बदलना सिर्फ अध्यापकों का काम नहीं है. बल्कि अभिभावक और गांव सरपंच की भी यह जिम्मेदारी बनती है.
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा
सरपंच गुरजीत सिंह ने कहा कि आजकल नौजवान लापरवाही के चलते नशे के अंधेरे में चला जाता है.इसलिए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की खेलों की तरफ रुचि बढ़ाना बहुत जरूरी है.