सिरसा: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब और मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस आपदा के दौर में वो अपने परिवार का पेट कैसे भरें. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ जिलों को राहत देने का काम किया है.
वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में सिरसा प्रशासन द्वारा लोगों को कुछ छूट दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन के आदेश के बाद शहर के बाज़ारों में कुछ दुकाने खुल रहीं है. प्रशासन द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही दुकानों को खोल सकतें हैं. वहीं ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सिरसा एसडीएम और डीएसपी लॉकडाउन के दौरान शहर का जायजा ले रहें हैं. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को समझाकर घर भेजा जा रहा है. बता दें कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार कर चुकी है. इसके बाद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहें हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सिरसा में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 7:00 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घर से बाहर ना निकले. आर्यन चौधरी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति शाम को 7:00 बजे के बाद बेवजह घर से बाहर घूमता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.