सिरसाः कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने पड़सी राज्यों से लगती अपनी सीमाओं को भी सील कर दिया है. इसी कड़ी में हरियाणा ने भी दूसरे राज्यों से लगती अपनी सीमाएं सील कर दी है. जिसके चलते अब एक राज्य से दूसरे राज्य में वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल और डॉक्टर्स टीम भी तैनात है.
कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. मंगलवार को भी सिरसा से वाहनों की पंजाब में एंट्री नहीं होने दी गई. इस दौरान जिस वाहन चालक के पास इंटर स्टेट पास होगा केवल उसे ही बॉर्डर क्रॉस करने दिया जाएगा. हालांकि जो पास के साथ भी बॉर्डर क्रॉस कर रहा है पुलिस उसकी गहनता से जांच कर रही है.
डॉक्टर्स की टीम तैनात
बॉर्डर पर डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है. डॉक्टर्स की टीम हरियाणा से पंजाब और पंजाब से हरियाणा में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. इस दौरान अगर किसी व्यक्ति का तापमान अधिक होता है तो उसे एंट्री नहीं दी जाती और तुरंत उसे आइसोलेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः होडल में 6 दिन से भूखी 7 बच्चों की मां राशन मांगने थाने पहुंची
चेकअप में सब नॉर्मल
बॉर्डर पर तैनात डॉक्टर कर्मसिंह ने बताया कि बॉर्डर पर आने-वाले वाहन चालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सख्त हिदायतें दी गई है कि किसी को भी बिना चेकअप के बॉर्डर क्रॉस ना करने दिया जाए. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक जितने भी चेकअप हुए हैं सभी नॉर्मल पाए गए हैं.