ETV Bharat / state

सिरसा में अंडे कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला कर लाखों रुपए की लूट, घायल ICU में भर्ती

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:29 PM IST

सिरसा में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. द्वारकापुरी में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने अंडे का होलसेल कारोबारी देवेंद्र कुमार पर हमला कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. हिसार रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस रात्रि को गश्त करने का दावा करती है, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठते हैं. (attack on businessman in sirsa )

attack on businessman in sirsa
सिरसा में अंडे कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला
सिरसा में कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला कर लाखों की लूट.

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सिरसा के हिसार रोड पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला करके लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश कारोबारी से लाखों रुपयों से भरा बैग छीन लिया फरार हो गए. जानकारी के अनुसार हिसार रोड निवासी देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. (robbery from businessman in sirsa)

जानकारी के अनुसार कारोबारी के पास बैग में करीब 5 लाख रुपए थे, जिसे छीनकर बदमाश फरार हो गए हैं. घायल कारोबारी सड़क पर गिरा पड़ा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना फोन करके परिजनों को दी. इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. इसी दौरान एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल कारोबारी को सिविल अस्पताल सिरसा ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने कारोबारी को सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज प्राइवेट अस्पताल में ही ICU में किया जा रहा है. इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. (attack on businessman in sirsa)

परिजनों का आरोप: घायल देवेंद्र कुमार के रिश्तेदार गोल्डी ने बताया कि देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का बड़ा कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. रात को 10 बजे के बाद देवेंद्र जब अपनी दुकान से करीब 5 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर घर जा रहा था तो गांधी नर्सिंग होम के पास अज्ञात लोगों ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और लाखों रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए. गंभीर चोट आने के कारण देवेंद्र कुमार जमीन पर गिर गए. गोल्डी ने इस पूरे मामले में हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली

क्या कहते हैं जांच अधिकारी: वहीं, इस मामले की तफ्तीश कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि, मंगलवार को एक कारोबारी देवेंद्र कुमार को चोट लगने की कल सूचना मिली थी, लेकिन देवेंद्र कुमार को एक्सीडेंट में चोट लगी है या फिर उसपर हमला हुआ है अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और आस-पास के कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. अभी देवेंद्र कुमार के फिट नहीं होने की वजह से उसके बयान नहीं लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार से कितने पैसों की लूट हुई है इसके बारे में देवेंद्र कुमार ही सही जानकारी दे सकता है. फिलहाल देवेंद्र कुमार का इलाज अभी आईसीयू में चल रहा है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार के होश में आने के बाद ही उसके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

सिरसा में कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला कर लाखों की लूट.

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सिरसा के हिसार रोड पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक कारोबारी पर तेजधार हथियार से हमला करके लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश कारोबारी से लाखों रुपयों से भरा बैग छीन लिया फरार हो गए. जानकारी के अनुसार हिसार रोड निवासी देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. (robbery from businessman in sirsa)

जानकारी के अनुसार कारोबारी के पास बैग में करीब 5 लाख रुपए थे, जिसे छीनकर बदमाश फरार हो गए हैं. घायल कारोबारी सड़क पर गिरा पड़ा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना फोन करके परिजनों को दी. इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे. इसी दौरान एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल कारोबारी को सिविल अस्पताल सिरसा ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने कारोबारी को सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज प्राइवेट अस्पताल में ही ICU में किया जा रहा है. इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. (attack on businessman in sirsa)

परिजनों का आरोप: घायल देवेंद्र कुमार के रिश्तेदार गोल्डी ने बताया कि देवेंद्र कुमार का द्वारकापुरी में अंडे का बड़ा कारोबार है. यहां होलसेल में अंडों की बिक्री की जाती है. रात को 10 बजे के बाद देवेंद्र जब अपनी दुकान से करीब 5 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर घर जा रहा था तो गांधी नर्सिंग होम के पास अज्ञात लोगों ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और लाखों रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए. गंभीर चोट आने के कारण देवेंद्र कुमार जमीन पर गिर गए. गोल्डी ने इस पूरे मामले में हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली

क्या कहते हैं जांच अधिकारी: वहीं, इस मामले की तफ्तीश कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि, मंगलवार को एक कारोबारी देवेंद्र कुमार को चोट लगने की कल सूचना मिली थी, लेकिन देवेंद्र कुमार को एक्सीडेंट में चोट लगी है या फिर उसपर हमला हुआ है अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और आस-पास के कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. अभी देवेंद्र कुमार के फिट नहीं होने की वजह से उसके बयान नहीं लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार से कितने पैसों की लूट हुई है इसके बारे में देवेंद्र कुमार ही सही जानकारी दे सकता है. फिलहाल देवेंद्र कुमार का इलाज अभी आईसीयू में चल रहा है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार के होश में आने के बाद ही उसके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.