सिरसा: जिले के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्टीय पर्व गणतंत्र दिवस की फूल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला उपायुक्त अशोक गर्ग ने 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया. इस फाइनल रिहर्सल में सिरसा के लगभग सभी प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
गणतंत्र दिवस की तैयारी में सिरसा
डीसी अशोक गर्ग और एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी है और अगर कोई कमी रहती है, तो उसे दूर कर लिया जाएगा.
ये होंगे मुख्यातिथि
उन्होंने बताया की इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर शिरकत करेंगे.
ये भी जाने- फरीदाबाद के परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल, गणतंत्र दिवस पर 5 हजार बच्चें करेंगे परफॉर्म
इस स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समरोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने विभिन्न आईटमों की रिहर्सल की.