सिरसा: कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह ने कुमारी शैलजा को सोनिया गांधी का डॉमेस्टिक सर्वेंट यानी घरेलू नौकर बताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुमारी शैलजा का कोई वजूद नहीं है.
उन्होंने कुमारी शैलजा के हरियाणा सरकार के जल्द गिरने के बयान को शेखचिल्ली पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं. उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे. उनके सरकार गिरने के सपने अधूरे ही रह जाएंगे. रंजीत चौटाला ने कहा कि कुमारी शैलजा और उनके पिता यहां के पूर्व सांसद रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उनका सिरसा में कोई जनाधार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा
उन्होंने विधानसभा सत्र पर बात करते हुए कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र 17 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट सत्र में सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार विधानसभा सत्र तकरीबन 20 दिनों का रखा है जो अपने आप में हरियाणा के इतिहास में रिकॉर्ड बन गया है.
उन्होंने कहा कि 1 मार्च को सिरसा में एक रैली रखी गई है जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कैबिनेट के अनेक मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि यह रैली सिरसा के इतिहास में सबसे बड़ी रैली होगी और इसमें 70 हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV