सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने ऐलान किया है कि वो अपना अगला विधानसभा चुनाव भाजपा से ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देगी तो वो जरूर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे.
'तकनीकी रूप से बीजेपी ज्वाइन नहीं कर सकता'
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वो आजाद उम्मीदवार के तौर विधायक बने थे, इसलिए वे तकनीकी रूप से भाजपा में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि वो पांच सालों तक भाजपा के अनुरूप काम करेंगे तो भाजपा से उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वो पांच साल तक तकनीकी रूप से भाजपा में शामिल नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें- CAA पर बोले हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन, कहा- मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस
'गांवों में जल्द होगा विकास कार्य शुरू'
बता दें कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह और सांसद सुनीता दुग्गल ने एक साथ रानियां विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किया. रणजीत सिंह ने जहां एक और लोगों की समस्याएं सुनी, वहीं लोगों को उनके गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए भी घोषणाओं की झड़ी लगा दी. गांवों का दौरा करने पहुंचे रणजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही गांवों में विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे.
निर्दलीय विधायक को बीजेपी ने बनाया कैबिनेट मंत्री
गौरतलब है कि रणजीत सिंह रानिया विधानसभा से निर्दलीय विधायक जीत के आए थे. उन्होंने बीजेपी को अपनी समर्थन दिया. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया. बता दें कि रणजीत सिंह के पास बिजली मंत्रालय का कार्यभार है.