सिरसा: रानियां विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.
घग्गर नदी पर बनाया जाए पुल
हमारी टीम रानियां विधानसभा क्षेत्र के बुड़ावाना गांव में पहुंची जहां लोगों सबसे पहले घोषणा पत्र में घग्गर नदी पर पुल बनाने की बात रखी. ग्रामीणों का कहना है कि वो 70 साल से घग्घर नदी पर पुल बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आज तक इस समस्या का हल नहीं निकला है. ग्रामीण कहते हैं कि आजादी के बाद से सरकारें बदलती रहीं लेकिन यहां के हालात नहीं बदले. ग्रामीणों का कहना है कि जो ये पुल बनाकर देगा हमारा वोट उसी को जाएगा.
गांव वालों का कहना है कि अगर हम सिरसा जाते हैं तो 25 किलोमीटर से ज्यादा घूमकर जाना पड़ता है. अगर वो नदी पार करके जाते हैं तो उनकी ये मेहनत तो कम हो जाती है लेकिन कश्ती से नदी पार करना काफी मुश्किल होता है. कई बार जब नदी में पानी बढ़ जाता है तो नदी पार करना और भी मुश्किल होता है.
बच्चों के लिए शिक्षा चाहिए
गांव वाले कहते हैं कि बुड़ावाना गांव में मात्र पांचवी तक का स्कूल है और आगे पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. किसी भी गांव जाने के लिए उन्हें नदी पार करनी पड़ती है. जिसकी वजह से कई लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है. न सिर्फ लड़कियों की पढ़ाई छूटती है बल्कि लड़के भी कई बार इस समस्या से तंग आकर स्कूल जाना बंद कर देते हैं. ये मांग भी हमारी कहीं न कहीं पुल बनने से ही जुड़ी हुई है.
युवा चाहता है रोजगार
रानियां क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि हमारे यहां के नौजवानों के पास कोई काम नहीं है. सब बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि बेरोजगारी दूर की जाए. हम चाहते हैं कोई बरसाती मेंढ़क जैसा नेता यहां ना आए जो हमारी समस्याएं दूर कर सके वो ही रानियां में आए.
ये भी पढ़ें- अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज बोले, 'विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, हर हाल में मिलेगी जीत'
रानियां विधानसभा सीट का इतिहास
रानियां विधानसभा का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. 2009 में यहां से इनेलो के कृष्ण कंबोज विधायक बने थे. 2014 में इनेलो के रामचंद्र कंबोज यहां से विधायक चुने गए जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 2009 में यहां से ओपी चौटाला के भाई रणजीत चौटाला ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन हार गए उसके बाद 2014 मे भी कांग्रेस ने रणजीत चौटाला को टिकट दिया लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
रानियां में मतदाता
कुल मतदाता- 1,77,719
पुरुष मतदाता- 94,354
महिला मतदाता- 83,365