ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के 7 साल में 28 बार पेपर लीक, ना किसी पर FIR हुआ और ना किसी की गिरफ्तारी- सुरजेवाला

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 3:37 PM IST

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने पेपर लीक मामले (Paper Leak Case Haryana) को लेकर हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के कटघरे में खड़ा किया. रणदीप सुरजेवाला सिरसा में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वर्गीय होशियारी लाल शर्मा के निधन पर शोक मनाने पहुंचे थे.

Randeep Surjewala Paper Leak Case
Randeep Surjewala Paper Leak Case

सिरसा: हरियाणा में पेपर लीक (Paper Leak Case Haryana) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को एंजेडा बनाकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र (Haryana Vidhan Sabha Monsoon Session) में भी कांग्रेस इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. सदन के बाहर भी कांग्रेस और उसके मंत्री पेपर लीक मामले पर बीजेपी-जेजेपी सरकार को जमकर घेर रहे हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने पेपर लीक मामले में हरियाणा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार के इशारे पर ही पेपर लीक हुआ है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) इस मामले में दोषी है, इसलिए कमीशन पर FIR दर्ज करने के बाद कमीशन को भंग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 7 साल के राज में 28 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में किसी पर FIR दर्ज नहीं हुई है और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil vij home minister Haryana) सीबीआई जांच की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला क्यों सीबीआई जांच से दूर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है. जिसकी जांच जज से होनी चाहिए.

सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. दोनों दिन सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. शनिवार को सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला. कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें- जिनके ऊपर परीक्षा की जिम्मेदारी वही कर रहे पेपर लीक, ये हैं युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला सिरसा में आज पंडित होशियारी लाल शर्मा के आवास स्थान पर उनके निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि होशियारी लाल शर्मा ने ना केवल राजनीतिक तौर पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि सिरसा में गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज पंडित होशियारी लाल शर्मा के बताए गए नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा ले.

सिरसा: हरियाणा में पेपर लीक (Paper Leak Case Haryana) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को एंजेडा बनाकर बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र (Haryana Vidhan Sabha Monsoon Session) में भी कांग्रेस इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. सदन के बाहर भी कांग्रेस और उसके मंत्री पेपर लीक मामले पर बीजेपी-जेजेपी सरकार को जमकर घेर रहे हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने पेपर लीक मामले में हरियाणा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार के इशारे पर ही पेपर लीक हुआ है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) इस मामले में दोषी है, इसलिए कमीशन पर FIR दर्ज करने के बाद कमीशन को भंग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 7 साल के राज में 28 बार पेपर लीक हुआ, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में किसी पर FIR दर्ज नहीं हुई है और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil vij home minister Haryana) सीबीआई जांच की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला क्यों सीबीआई जांच से दूर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है. जिसकी जांच जज से होनी चाहिए.

सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. दोनों दिन सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. शनिवार को सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला. कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें- जिनके ऊपर परीक्षा की जिम्मेदारी वही कर रहे पेपर लीक, ये हैं युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला सिरसा में आज पंडित होशियारी लाल शर्मा के आवास स्थान पर उनके निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि होशियारी लाल शर्मा ने ना केवल राजनीतिक तौर पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि सिरसा में गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज पंडित होशियारी लाल शर्मा के बताए गए नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.