सिरसा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत चोपटा गांव में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में अपना समर्थन देने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक तहसील कार्यालय में पूरी तरह से तालाबंदी जारी रहेगी. इसके अलावा किसान भी धरने पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में किसानों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज के विरोध में भावदीन और खुइयां मलकाना टोल प्लाजा करवाया फ्री
मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, बीमा कंपनी किसानों को पैसा देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के हाथ में भी कुछ नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि, मांगें पूरी करने के लिए 8 दिन का टाइम दिया गया है. उन्होंने कहा कि, जब तक कोई फैसला नहीं होता तब तक यहां की स्थानीय कमेटी के फैसले के अनुसार तहसील कार्यालय पर तालाबंदी कर उसे बंद रखा जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की कई मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा.
-
हरियाणा के जिला सिरसा के तहसील मुख्यालय नाथूसरी चौपटा में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में हिस्सा लिया और देश की किसान सरदारी को सम्बोधित किया।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर किसान असमंजस में है और फसल बीमा को लेकर आंदोलन कर रहा है सरकार मामले को संज्ञान में ले।@ANI pic.twitter.com/i4gghEVWKS
">हरियाणा के जिला सिरसा के तहसील मुख्यालय नाथूसरी चौपटा में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में हिस्सा लिया और देश की किसान सरदारी को सम्बोधित किया।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 3, 2023
पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर किसान असमंजस में है और फसल बीमा को लेकर आंदोलन कर रहा है सरकार मामले को संज्ञान में ले।@ANI pic.twitter.com/i4gghEVWKSहरियाणा के जिला सिरसा के तहसील मुख्यालय नाथूसरी चौपटा में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में हिस्सा लिया और देश की किसान सरदारी को सम्बोधित किया।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 3, 2023
पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर किसान असमंजस में है और फसल बीमा को लेकर आंदोलन कर रहा है सरकार मामले को संज्ञान में ले।@ANI pic.twitter.com/i4gghEVWKS
60 दिन से तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे किसान: बता दें कि किसान बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा के चोपटा गांव के तहसील कार्यालय में करीब 60 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इसी को लेकर सोमवार को किसानों की महापंचायत रखी गई थी, जिसमें आसपास के इलाकों से भारी संख्या में किसान पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बारिश बनी आफत, 12 घंटे बाद भी नहीं निकला सड़क से पानी, राम कॉलोनी में गिरी दीवार
कृषि मंत्री के बयान पर पलटवार: कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, जहां भी तिरंगा होगा वो वहां जरूर जाएंगे. इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि ये बात कृषि मंत्री ने उनके लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए कही है. वो अपने ही उन नेताओं से तंग हैं जो गुजरात से दिल्ली आकर राज कर रहे हैं.