ETV Bharat / state

राम रहीम के डेरा में होने वाली शादियों पर सवाल, पढ़िये क्या है मामला - Gurmeet Ram Rahim Singh news

हत्या और रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) का सिरसा डेरा सच्चा सौदा एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा की वजह है डेरे में हो रही शादियां. सवाल ये है कि राम रहीम के डेरे में हो रही शादी कानूनी है या नहीं. ये सवाल पंजाब के बठिंडा से उठा है.

sirsa Dera Saccha Sauda
सिरसा डेरा दिल जोड़ शादी क्या है
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:31 PM IST

Updated : May 21, 2022, 10:53 PM IST

सिरसा: राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा सिरसा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार डेरे में हुई शादियों पर सवाल उठ रहा है. बठिंडा की सिविल कोर्ट में दायर एक मामले में कोर्ट ने डेरा सिरसा को 2 अगस्त के लिए समन जारी किया है. यह समन तब जारी किया गया था जब एक व्यक्ति ने सिरसा डेरा में दिल जोड़ माला के साथ हुई शादी को चैलेंज किया है.

पहले समझिये पूरा मामला क्या है- पंजाब के बठिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी एक महिला के साथ सिरसा के डेरा सच्चा में हुई थी. पति-पत्नी का रिश्ता फिलहाल ठीक नहीं चल रहा था. महिला ने अपने पति के ऊपर घरेलू हिंसा का भी केस किया हुआ है. आरोप है कि ये व्यक्ति बठिंडा में दूसरी शादी कर रहा है. इसीलिए पहली कथित पत्नी (जिसकी शादी डेरा में हुई थी) ने व्यक्ति के खिलाफ दूसरी शादी को गैर कानूनी बताते हुए केस किया है. महिला के केस के खिलाफ जिस व्यक्ति ने दोबारा शादी कर ली है उसका कहना है कि जो शादी डेरा में हुई थी वो कानूनी रूप से मान्य नहीं है. क्योंकि ये शादी दिल जोड़ माला के तहत हुई थी. इसमें कोई भी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

सिरसा डेरा दिल जोड़ शादी क्या है- डेरा सच्चा सौदा की परंपरा के अनुसार, दिल जोड़ माला नामक माला का आदान-प्रदान करके विवाह होता है. इस कार्यक्रम के तहत अमीर हो या गरीब, सभी सामाजिक वर्गों में सफल शादियां हो रही हैं. इस कार्यक्रम के तहत युवा विधवाओं के पुनर्विवाह को भी प्रोत्साहित किया जाता है. डेरा सच्चा सौदा में दिल जोड़ माला की परपंरा डेरा प्रमुख राम रहीम के समय से है. जब डेरा प्रमुख राम रहीम डेरे में होता था तो सत्संग वाले दिन उसके सामने वधू और वर एक दूसरे को माला पहनाकर विवाह बंधन में बंधते थे. राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा प्रेमी स्क्रीन पर डेरा प्रमुख की फोटो के समक्ष दिल जोड़ प्रथा के तहत शादी कर रहे हैं.

इस मामले के सामने उनके आने के बाद अब डेरा सिरसा में हो रही शादियों पर सवालिया निशान लग गया है. अब यह फैसला कोर्ट पर होगा कि दिल जोड़ माला से शादी वैध है या नहीं. इस मामले में डेरा सिरसा के प्रबंधन से पूछा गया है कि क्या आनंद कारज डेरा के अंदर संचालित होता है. या कोई अन्य धार्मिक ग्रंथ या हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये शादी हो रही है. दूसरी शादी कर रहे व्यक्ति के वकील ने कहा कि इस मामले में विवाह पंजीयक सह उपायुक्त बठिंडा से भी पक्ष के तौर पर पूछा गया है कि क्या वह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिल जोड़ माला की रस्म को मान्यता देते हैं.

हमने डेरा सच्चा सौदा से ये पूछा है कि ये जो दिल जोड़ माला आप वहां पर करते हो. उसमें कौन का कार्यक्रम होता है. उसमें गुरुग्रंथ साहिब है जिससे सिखों की शादी करवाते हो या हिंदू मैरिज एक्ट के किस प्रावधान के तहत आप हिंदुओं की शादी करवाते हो. अगर कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं है. या कानूनी कार्यक्रम नहीं हैं तो ये शादी कैसे हुई. रंणधीर सिंह बरार, आरोपी के अधिवक्ता

जेल में है राम रहीम- पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व मैनेजर रंजीत की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. गुरमीत राम रहीम हत्या और रेप के आरोप में पहले ही आजीवन कारावास काट रहा है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. साध्वी से रेप और हत्या की घटना के बाद डेरा मैनेजर रंजीत ने डेरा सच्चा सौदा छोड़ दिया था. बाद में उनकी भी हत्या कर दी गई थी.

सिरसा: राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा सिरसा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार डेरे में हुई शादियों पर सवाल उठ रहा है. बठिंडा की सिविल कोर्ट में दायर एक मामले में कोर्ट ने डेरा सिरसा को 2 अगस्त के लिए समन जारी किया है. यह समन तब जारी किया गया था जब एक व्यक्ति ने सिरसा डेरा में दिल जोड़ माला के साथ हुई शादी को चैलेंज किया है.

पहले समझिये पूरा मामला क्या है- पंजाब के बठिंडा के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी एक महिला के साथ सिरसा के डेरा सच्चा में हुई थी. पति-पत्नी का रिश्ता फिलहाल ठीक नहीं चल रहा था. महिला ने अपने पति के ऊपर घरेलू हिंसा का भी केस किया हुआ है. आरोप है कि ये व्यक्ति बठिंडा में दूसरी शादी कर रहा है. इसीलिए पहली कथित पत्नी (जिसकी शादी डेरा में हुई थी) ने व्यक्ति के खिलाफ दूसरी शादी को गैर कानूनी बताते हुए केस किया है. महिला के केस के खिलाफ जिस व्यक्ति ने दोबारा शादी कर ली है उसका कहना है कि जो शादी डेरा में हुई थी वो कानूनी रूप से मान्य नहीं है. क्योंकि ये शादी दिल जोड़ माला के तहत हुई थी. इसमें कोई भी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

सिरसा डेरा दिल जोड़ शादी क्या है- डेरा सच्चा सौदा की परंपरा के अनुसार, दिल जोड़ माला नामक माला का आदान-प्रदान करके विवाह होता है. इस कार्यक्रम के तहत अमीर हो या गरीब, सभी सामाजिक वर्गों में सफल शादियां हो रही हैं. इस कार्यक्रम के तहत युवा विधवाओं के पुनर्विवाह को भी प्रोत्साहित किया जाता है. डेरा सच्चा सौदा में दिल जोड़ माला की परपंरा डेरा प्रमुख राम रहीम के समय से है. जब डेरा प्रमुख राम रहीम डेरे में होता था तो सत्संग वाले दिन उसके सामने वधू और वर एक दूसरे को माला पहनाकर विवाह बंधन में बंधते थे. राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा प्रेमी स्क्रीन पर डेरा प्रमुख की फोटो के समक्ष दिल जोड़ प्रथा के तहत शादी कर रहे हैं.

इस मामले के सामने उनके आने के बाद अब डेरा सिरसा में हो रही शादियों पर सवालिया निशान लग गया है. अब यह फैसला कोर्ट पर होगा कि दिल जोड़ माला से शादी वैध है या नहीं. इस मामले में डेरा सिरसा के प्रबंधन से पूछा गया है कि क्या आनंद कारज डेरा के अंदर संचालित होता है. या कोई अन्य धार्मिक ग्रंथ या हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये शादी हो रही है. दूसरी शादी कर रहे व्यक्ति के वकील ने कहा कि इस मामले में विवाह पंजीयक सह उपायुक्त बठिंडा से भी पक्ष के तौर पर पूछा गया है कि क्या वह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिल जोड़ माला की रस्म को मान्यता देते हैं.

हमने डेरा सच्चा सौदा से ये पूछा है कि ये जो दिल जोड़ माला आप वहां पर करते हो. उसमें कौन का कार्यक्रम होता है. उसमें गुरुग्रंथ साहिब है जिससे सिखों की शादी करवाते हो या हिंदू मैरिज एक्ट के किस प्रावधान के तहत आप हिंदुओं की शादी करवाते हो. अगर कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं है. या कानूनी कार्यक्रम नहीं हैं तो ये शादी कैसे हुई. रंणधीर सिंह बरार, आरोपी के अधिवक्ता

जेल में है राम रहीम- पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व मैनेजर रंजीत की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. गुरमीत राम रहीम हत्या और रेप के आरोप में पहले ही आजीवन कारावास काट रहा है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. साध्वी से रेप और हत्या की घटना के बाद डेरा मैनेजर रंजीत ने डेरा सच्चा सौदा छोड़ दिया था. बाद में उनकी भी हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : May 21, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.